Page Loader
क्या नया ओला S1X स्कूटर एथर 450X से बेहतर है? यहां जानिए  
ओला S1X बनाम एथर 450X

क्या नया ओला S1X स्कूटर एथर 450X से बेहतर है? यहां जानिए  

लेखन अविनाश
Aug 15, 2023
09:30 pm

क्या है खबर?

ओला इलेक्ट्रिक ने देश में अपना नया इलेक्ट्रिक स्कूटर ओला S1X लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसे 3 वेरिएंट में उतारा है। S1X को कंपनी की दूसरी जनरेशन के इलेक्ट्रिक प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है और इसे ड्यूल-टोन पेंट स्कीम मिली है। भारतीय बाजार में इस स्कूटर का मुकाबला एथर 450X से होगा, जिसे कुछ दिन पहले ही अपडेट किया गया है। आइये तुलना से समझते हैं कि इनमें से कौन-सा इलेक्ट्रिक स्कूटर बेहतर है।

लुक

ओला S1X स्कूटर को मिला है बेहतर लुक 

नए एथर 450X इलेक्ट्रिक स्कूटर में एप्रन-माउंटेड LED हेडलाइट, फ्लैट फुटबोर्ड, एक फ्लश-फिटेड साइड स्टैंड, डिजाइनर मिरर, स्टेप-अप सीट और स्मूथ LED टेललैंप दिए गए हैं। ओला का नया S1X स्कूटर डिजाइन में पहले से मौजूद कंपनी के दो उत्पादों से ज्यादा अलग नहीं है। इसमें स्माइली-शेप्ड डुअल-पॉड हेडलाइट, इंडिकेटर-माउंटेड फ्रंट एप्रन, रबराइज्ड मैट के साथ फ्लैट फुटबॉर्ड, सिंगल-पीस ट्यूबलर ग्रैब रेल के साथ फ्लैट टाइप सीट और LED टेललैंप मिलेंगे।

पावरट्रेन

पावरफुल है ओला S1X का पावरट्रेन

नए ओला S1X में S1 एयर के पावरट्रेन का इस्तेमाल किया गया है। इसमें 6kW हब-माउंटेड इलेक्ट्रिक मोटर है, जिसे 2KWh और 3KWh बैटरी पैक के विकल्प में उतारा गया है। नए एथर 450X में 2.9kWh बैटरी पैक और 6kW इलेक्ट्रिक मोटर का इस्तेमाल किया गया है। यह सेटअप 8.58bhp का पावर और 26Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। दोनों ही इलेक्ट्रिक स्कूटरों में फास्ट चार्जिंग तकनीक नहीं दी गई है।

परफॉरमेंस

ओला S1X स्कूटर देगा अधिक रेंज

ओला S1X स्कूटर 90 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड से चलने में सक्षम है। साथ ही यह फुल चार्ज में 151 किलोमीटर तक की दूरी तय करने में सक्षम है। इसे 0 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पकड़ने में 2.6 सेकेंड लगते हैं। दूसरी तरफ एथर 450X की टॉप स्पीड भी 90 किलोमीटर प्रति घंटे है और यह फुल चार्ज में यह 111 किलोमीटर की दूरी तय करने में सक्षम है।

फीचर्स

दोनों स्कूटरों में दिए गए हैं ये फीचर्स

राइडर सेफ्टी की बात करें तो दोनों इलेक्ट्रिक स्कूटर के फ्रंट और रियर व्हील पर ड्रम ब्रेक और कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है। सस्पेंशन के लिए इनमें आगे की तरफ टेलीस्कोपिक फोर्क्स और रियर एंड पर डुअल शॉक एब्जॉर्बर की सुविधा दी गई है। स्कूटर में इको, रेगुलर और स्पोर्ट समेत तीन राइडिंग मोड मिलेंगे। स्पोर्ट मोड में ये दोनों स्कूटर 90 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से दौड़ सकते हैं।

कीमत

कौन-सा स्कूटर है बेहतर? 

देश में नए एथर 450X को 1.38 लाख रुपये में लॉन्च किया गया है। ओला S1X स्कूटर के 2KWh वेरिएंट की कीमत 79,999 रुपये, 3KWh वेरिएंट की कीमत 99,999 और 4KWh वेरिएंट की कीमत 1.09 लाख रुपये है। इस हफ्ते इन मॉडलों पर 10,000 रुपये का छूट है। भले ही एथर 450X का नया वेरिएंट एक दमदार स्कूटर है, लेकिन परफॉरमेंस में ओला S1X बेहतर है और इसकी कीमत भी कम है। इसलिए हमारा वोट इसी स्कूटर को जाता है।