TVS के सबसे किफायती i-क्यूब इलेक्ट्रिक स्कूटर पर चल रहा काम, जल्द दे सकता है दस्तक
TVS मोटर अपने सबसे ज्यादा बिकने वाले i-क्यूब इलेक्ट्रिक स्कूटर के किफायती वर्जन पर काम कर रही है। दरअसल, देश में बिक्री के मामले में दूसरी नंबर पर इस e-स्कूटर से आगे ओला S1 प्रो है। ओला इलेक्ट्रिक ने भी बिक्री बढ़ाने के लिए किफायती वर्जन S1 एयर पेश कर दिया है। साथ ही सब्सिडी में कटौती से भी प्रीमियम e-स्कूटर की बिक्री प्रभावित हुई है। ऐसे में ओला को टक्कर देने के लिए कंपनी यह कदम उठा रही है।
लागत कम करने के लिए फीचर्स में हो सकती है कटौती
रिपोर्ट के मुताबिक, इस नए TVS i-क्यूब स्कूटर को छोटे बैटरी पैक और कम फीचर्स के साथ उतारा जा सकता है। वर्तमान में, यह स्कूटर 3.04kWh बैटरी पैक और TFT डिस्प्ले के साथ आता है और इसकी कीमत करीब 1.35 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। माना जा रहा है कि नए स्कूटर की कीमत मौजूदा मॉडल से 10,000 रुपये से 15,000 रुपये तक कम रखी जा सकती है। किफायती स्कूटर के आने वाले महीनों के भीतर लॉन्च होने की उम्मीद है।