ओला S1 एयर की जुलाई में शुरू होगी डिलीवरी, शुरुआती कीमत 84,999 रुपये
इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन निर्माता ओला इलेक्ट्रिक जुलाई में अपने S1 एयर इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिलीवरी शुरू करेगी। कंपनी के CEO भाविश अग्रवाल ने मंगलवार को सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए इसकी पुष्टि की है। ओला S1 एयर की बुकिंग शुरू हो चुकी है, लेकिन बिक्री, टेस्ट राइड और डिलीवरी जुलाई में शुरू होगी। बता दें कि यह इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन 2kWh, 3kWh और4 kWh बैटरी पैक के साथ 3 वेरिएंट में उपलब्ध होगा।
ओला S1 एयर में मिलेगी 85 किमी/घंटे की टॉप स्पीड
ओला S1 एयर में 4.5kW इलेक्ट्रिक मोटर मिलेगी, जो 85 किमी/घंटे की टॉप स्पीड प्रदान करने में सक्षम होगी। इसका 2kWh वेरिएंट सिंगल चार्ज में 85 किलोमीटर की रेंज देगा, जबकि 3kWh और 4kWh वेरिएंट क्रमशः 125 किलोमीटर और 165 किलोमीटर की दूरी तय करेगा। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 5 डुअल-टोन पेंट थीम- कोरल ग्लैम, नियो मिंट, पोर्सलीन व्हाइट, जेट ब्लैक और लिक्विड सिल्वर में उपलब्ध है। इसकी शुरुआती कीमत 84,999 रुपये (एक्स-शोरूम) होगी।