ई-स्प्रिंटो अमेरी स्कूटर की बुकिंग 2 सप्ताह में 1,000 के पार, जानिए इसके फीचर्स
क्या है खबर?
इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन निर्माता ई-स्प्रिंटो के अमेरी स्कूटर महज 2 सप्ताह के भीतर 1,000 से ज्यादा बुकिंग हासिल कर ली है।
कंपनी ने बताया कि इस स्कूटर को सबसे ज्यादा बुकिंग बैंगलुरू और हैदराबाद से मिली है।
इस हाई-परफॉरमेंस इलेक्ट्रिक स्कूटर को मई में लॉन्च किया गया था और कंपनी ने अब तक इसकी 100 यूनिट्स की डिलीवरी भी कर दी है।
मांग बढ़ने के साथ ही इसका वेटिंग पीरियड भी करीब एक महीने तक पहुंच गया है।
फीचर्स
सिंगल चार्ज में देता है 140 किलोमीटर की रेंज
अमेरी स्कूटर नियो रेट्रो लुक में आता है, जिसमें इंडिकेटर-माउंटेड फ्रंट एप्रन, DRLs के साथ एक अंडाकार LED हेडलाइट, फुल-मेटल बॉडी पैनल, बॉडी कलर्ड मिरर के फीचर्स मिलते हैं।
स्कूटर में 3kWh क्षमता का बैटरी पैक दिया गया है, जिसे फुल चार्ज करने में करीब 4 घंटे लगते हैं।
यह सिंगल चार्ज में 140 किलोमीटर की दूरी तय करने में सक्षम है और 6 सेकेंड में 40 किमी/घंटे की रफ्तार पकड़ लेता है।
इसकी कीमत 1.30 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।