Page Loader
लेक्ट्रिक्स ला रही अपना पहला प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर, एथर 450X को देगा टक्कर 
लेक्ट्रिक्स इलेक्ट्रिक स्कूटर जल्द ही लॉन्च किया जा सकता है

लेक्ट्रिक्स ला रही अपना पहला प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर, एथर 450X को देगा टक्कर 

Jul 21, 2023
10:51 am

क्या है खबर?

SAR ग्रुप जल्द ही देश में इलेक्ट्रिक वाहन बाजार में कदम रखने जा रहा है। कंपनी की इलेक्ट्रिक शाखा SAR इलेक्ट्रिक मोबिलिटी जल्द ही लेक्ट्रिक्स EV ब्रांड के तहत एक प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर पेश करने की तैयारी कर रही है। HT ऑटो की रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी जल्द ही अपने पहले EV को पेश करेगी और 22 जुलाई से इसकी बुकिंग शुरू कर सकती है। इसमें LED DRLs और LED हेडलैंप के साथ कई फीचर्स देखने को मिलेंगे।

खासियत 

यह इलेक्ट्रिक स्कूटर देगा 100 किलोमीटर से ज्यादा की रेंज 

लेक्ट्रिक्स इलेक्ट्रिक स्कूटर में इमरजेंसी असिस्ट फीचर्स, स्मार्ट इग्निशन और ऑटो-कैंसलिंग इंडीकेटर्स जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं। इसके अलावा इसे नेविगेशन, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ और भी कई सुविधाओं के साथ उतारा जा सकता है। हालांकि, अभी इस स्कूटर के बारे में ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन संभावना है कि यह सिंगल चार्ज में 100 किलोमीटर से ज्यादा की रेंज देगा। लेक्ट्रिक्स का आगामी स्कूटर एथर 450X, ओला S1 और विदा के इलेक्ट्रिक स्कूटर से मुकाबला करेगा।