महंगा हुआ एथर इलेक्ट्रिक स्कूटर, चुकाने होंगे पहले से लगभग 5,500 रुपये ज्यादा
क्या है खबर?
इलेक्ट्रिक वाहन स्टार्ट-अप एथर एनर्जी जनवरी से अपने स्कूटर 450X और 450 प्लस के कुल दामों में इजाफा किया है।
हालांकि, इलेक्ट्रिक सेगमेंट में प्रतिस्पर्धा को देखते हुए निर्माता ने एक नई तरकीब निकाली है, जिसमें स्कूटरों के दाम को न बढ़ाकर इसके चार्जर की कीमत को 5,475 रुपये बढ़ा दिया गया है।
आपको बता दें कि इससे पहले चार्जर के नाम पर केवल एक रुपये लिया जाता था।
तो आइए इसके बारे में जानते हैं।
सब्सिडी
FAME-II के तहत मिलती है सब्सिडी
इलेक्ट्रिक स्कूटर होने की वजह से एथर के स्कूटरों को FAME-II योजना के तहत सब्सिडी मिलती है।
आपको बता दें कि अब इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों पर सब्सिडी इंसेन्टिव को 10,000 रुपये प्रति kWh से बढ़ाकर 15,000 रुपये प्रति kWh कर दिया गया है। इससे बाजार में मौजूदा इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों की कीमतों में भारी कटौती हुई है।
वहीं, राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र और दिल्ली जैसी राज्य सरकारें भी इनपर अतिरिक्त सब्सिडी लाभ दे रही हैं।
लाभ
सबसे पहले सब्सिडी का लाभ देने वाली कंपनी है एथर
सरकार की नई अधिसूचना के बाद एथर एनर्जी यह घोषणा करने वाली पहली कंपनी रही, जो अपने ग्राहकों को 14,500 रुपये तक का लाभ दे रही है।
इसके साथ ही बेंगलुरु में एथर 450 प्लस की कीमत 1,39,990 रुपये से घटकर 1,25,490 रुपये और एथर 450X 1,59,000 रुपये से घटकर 1,44,500 रुपये हो गई है।
वहीं, एथर 450X की कीमत राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में घटकर 1,32,426 लाख रुपये हो चुकी है।
बैटरी रेंज
116 किमी की रेंज देता है एथर 450X
एथर 450X की बात करे तो इसमें 2.9 kWh की बैटरी मिलती है, जो फुल चार्ज होने पर 116 किमी की रेंज देती है।
साथ ही यह 8bhp का पावर और 26Nm टॉर्क जनरेट करती है।
इसके अलावा इसका वजन पुराने मॉडल से 11 किलोग्राम कम है और इसकी टॉप स्पीड भी बढ़कर 80 किलोमीटर प्रतिघंटा हो गई है।
इस तरह 450X सिर्फ 3.3 सेकेंड में ही 0 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकता है।
जानकारी
इको और नॉर्मल मोड में आता है 450 प्लस
2.9 kwh बैटरी की क्षमता वाला एथर 450 प्लस फुल चार्ज होने पर 100 किमी की रेंज देता है।
यह इको और नॉर्मल मोड में आता है, जो क्रमश: 70 किमी और 60 किमी की रेंज देते हैं।
अगर इसकी टॉप स्पीड की बात की जाए तो 450 प्लस की अधिकतम स्पीड 80 किलोमीटर प्रति घंटा की है और यह 0 से 40 किलोमीटर की स्पीड महज 3.9 सेकेंड में पकड़ सकता है।