एथर एनर्जी ने लॉन्च किए 3 नए इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानिए इनमें क्या मिलेगा
एथर एनर्जी ने देश में अपने 3 नए इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च कर दिए हैं। कंपनी ने देश में अपना सबसे किफायती स्कूटर 450S उतारा है। साथ ही एथर 450X को 2 नए वेरिएंट में लाया गया है। नए फीचर्स के तौर पर इनमें डीप व्यू डिस्प्ले दिया गया है, जिसमें ऑटो ब्राइटनेस कंट्रोल की सुविधा है। एथर इलेक्ट्रिक स्कूटरों के अलावा यह फीचर देश में उपलब्ध किसी अन्य स्कूटर में नहीं है। आइये इनके बारे में जानते हैं।
लुक में नहीं किया गया है कोई बदलाव
नए एथर 450X और 450S का डिजाइन इसके मौजूदा 450 मॉडल के सामान ही है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर एक एप्रन-माउंटेड LED हेडलाइट, फ्लैट फुटबोर्ड, एक फ्लश-फिटेड साइड स्टैंड, डिजाइनर मिरर, स्टेप-अप सीट और स्मूथ LED टेललैंप दिए गए हैं। स्कूटर में ब्लूटूथ और स्मार्टफोन कनेक्टिविटी को सपोर्ट करने वाला एक 7.0 इंच का कलर TFT टचस्क्रीन इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी मौजूद है। दोपहिया वाहन में प्रीमियम MRF टायरों के साथ 12 इंच के मिक्स्ड मेटल के एलॉय व्हील्स दिए गए हैं।
पावरट्रेन के बारे में मिली है ये जानकारी
नए एथर 450S में 2.9kWh बैटरी पैक और 6kW इलेक्ट्रिक मोटर का इस्तेमाल किया गया है। यह सेटअप 8.58bhp का पावर और 26Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। फुल चार्ज में यह 111 किलोमीटर की दूरी तय करने में सक्षम है। दूसरी तरफ 450X को 2.9kWh और 3.7kWh बैटरी पैक के विकल्प में लाया गया है, जो क्रमशः 111 किलोमीटर और 150 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम है।
एथर इलेक्ट्रिक स्कूटर में हैं ये फीचर्स
राइडर की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए इन तीनों स्कूटरों में कंबाइन ब्रेकिंग सिस्टम (CBS) और चार राइडिंग मोड- इको, राइड, स्पोर्ट और व्रैप दिए गए हैं। साथ ही इनके आगे और पीछे दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक भी दिए गए हैं। सस्पेंशन का ध्यान रखते हुए इनमें आगे की तरफ टेलिस्कोपिक फोर्क्स और पीछे के छोर पर एक मोनो-शॉक यूनिट को शामिल किया गया है। साथ ही इनमें वैकल्पिक टायर प्रेशर मोनेटरिंग सिस्टम (TPMS) भी उपलब्ध है।
क्या है एथर इलेक्ट्रिक स्कूटरों की कीमत?
देश में नए एथर 450X (2.9kWh) को 1.38 लाख रुपये में लॉन्च किया गया है। इसके मौजूदा 450X (3.7kWh) मॉडल की कीमत 1.44 लाख रुपये (सभी कीमतें एक्स-शोरूम) है। दूसरी तरफ इस स्कूटर के 450S मॉडल को 1.30 लाख में उतारा गया है।
2018 में कंपनी ने लॉन्च किया था पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर
एथर एनर्जी की स्थापना 2013 में तरुण मेहता और स्वप्निल जैन ने की थी। फरवरी, 2016 में कंपनी ने बैंगलोर में एक प्रौद्योगिकी सम्मेलन सर्ज में अपना पहला स्कूटर S340 पेश किया था, लेकिन कुछ दिक्कतों के कारण इसे लॉन्च नहीं किया गया। कंपनी ने 2018 में अपना नया इलेक्ट्रिक स्कूटर एथर 450 लॉन्च किया था। इसके बाद 2020 में इसके अपडेटेड वेरिएंट 450X को लॉन्च किया था। अभी कुछ महीने पहले ही कंपनी ने 450S मॉडल पेश किया था।