Page Loader
ओला S1 एयर इसी महीने होगा लॉन्च, 5 लाख किलोमीटर से ज्यादा हुई है टेस्टिंग
ओला S1 एयर सिंगल चार्ज में 125 किलोमीटर की रेंज देगा (तस्वीर: ओला इलेक्ट्रिक)

ओला S1 एयर इसी महीने होगा लॉन्च, 5 लाख किलोमीटर से ज्यादा हुई है टेस्टिंग

Jul 21, 2023
01:19 pm

क्या है खबर?

ओला इलेक्ट्रिक इस महीने अपने सबसे किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर S1 एयर को लाॅन्च करने जा रही है। इससे पहले कंपनी इसकी टेस्टिंग में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ रही। EV निर्माता ने बताया है कि इस स्कूटर ने टेस्टिंग के दौरान 5 लाख किलोमीटर से ज्यादा का सफर तय किया है। यह स्कूटर बेल्ट ड्राइव के बजाय हब मोटर के साथ आएगा। इसे 2.7kW मोटर के साथ पेश किया गया था, जिसे अब 4.5kW यूनिट में अपग्रेड कर दिया है।

खासियत 

सिंगल चार्ज में देगा 125 किलोमीटर की रेंज 

डिजाइन के मामले में यह अन्य ओला S1 स्कूटर जैसा ही लगता है, जिसमें LED DRLs, हेडलैंप, फ्रंट एप्रन, बॉडी पैनल और रियर टेललाइट पहले जैसे ही हैं। इलेक्ट्रिक स्कूटर 3kWh बैटरी पैक के साथ आएगा, जो सिंगल चार्ज में 125 किलोमीटर की रेंज देगा और 85 किमी/घंटा की टॉप स्पीड से दौड़ने में सक्षम होगा। इसमें 3 राइडिंग मोड- इको, नॉर्मल और स्पोर्ट्स मिलेंगे। यह 5 डुअल-टोन पेंट थीम के साथ उपलब्ध होगा और कीमत 84,999 रुपये (एक्स-शोरूम) है।