पिछले वित्त वर्ष में इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन बिक्री में ओला सबसे आगे, जानिए शीर्ष-10 की सूची
इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन धीरे-धीरे भारतीय बाजार में पकड़ मजबूत बना रहे हैं। यही कारण है कि वित्त वर्ष 2024 में इन्होंने 9.47 लाख की बिक्री के साथ नया रिकॉर्ड कायम किया। यह वित्त वर्ष 2023 में बिके 6.82 लाख की तुलना में सालाना आधार पर 33 फीसदी ज्यादा हैं। साथ ही इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन सेगमेंट की बाजार हिस्सेदारी भी 4.5 प्रतिशत से बढ़कर 5.4 प्रतिशत हो गई है। इस दौरान 3.29 लाख इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचकर ओला इलेक्ट्रिक शीर्ष पर है।
दूसरे पायदान पर पहुंची TVS
सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन बिक्री के मामले में TVS मोटर दूसरे पायदान पर रही है, जिसने इस दौरान लगभग 1.83 लाख की बिक्री हासिल की है। यह आंकड़ा वित्त वर्ष 2023 की तुलना में 122.84 प्रतिशत अधिक है। साथ ही एथर एनर्जी 41.53 फीसदी की बढ़त के साथ 1.08 लाख EV बेचकर तीसरे नंबर पर रही है। इस दौरान बजाज को बिक्री में सबसे ज्यादा फायदा हुआ है, जिसने 226.14 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 1.07 लाख EVs बेचे।
हीरो को मिली जबरदस्त सफलता
वित्त वर्ष 2024 में पांचवें और छठे नंबर की ग्रीव्स इलेक्ट्रिक और एम्पीयर क्रमशः 31,273 और 23,771 इलेक्ट्रिक वाहन बेचने में कामयाब रहीं। साथ ही सातवें पायदान पर रही ओकिनावा ने 20,873 दोपहिया वाहन बेचे हैं, जो वित्त वर्ष 2023 की तुलना में 78.24 फीसदी कम हैं। इसके अलावा आठवें नंबर की हीरो मोटोकॉर्प ने वित्त वर्ष 2023 के 941 की तुलना में 17,693 बिक्री दर्ज की। बगौस ऑटो (15,238) और ओकाया (14,026) क्रमश: नाैवें और दसवें नंबर पर रहीं।