टॉर्क का पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर टेस्टिंग करते आया नजर, ये जानकारी आई सामने
क्या है खबर?
इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन निर्माता टॉर्क मोटर्स भारतीय बाजार में एक इलेक्ट्रिक स्कूटर उतारने की तैयारी कर रही है।
हाल ही में स्कूटर को पुणे में आगामी नई टॉर्क क्रेटोस बाइक के साथ टेस्टिंग करते देखा गया है। दोनों के टेस्ट म्यूल आवरण से ढके हुए थे।
वर्तमान में टॉर्क इलेक्ट्रिक बाइक पेश करती है, लेकिन ओला इलेक्ट्रिक, एथर एनर्जी और TVS जैसी कंपनियों के इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए इस सेगमेंट में भी उतरना चाह रही है।
फीचर
स्कूटर में मिल सकते हैं ये फीचर
टॉर्क के आगामी इलेक्ट्रिक स्कूटर में एक बड़ी और चौड़ी सीट दिखाई दी है, जिसके पीछे एक बड़ी पिलियन ग्रैब रेल मिल सकती है।
इससे लगता है कि यह एक फैमिली स्कूटर होगा। पीछे की तरफ इंडीकेटर्स के सेगमेंट के साथ LED टेललाइट और नंबर प्लेट होल्डर के साथ लंबा रियर फेंडर दिया है।
साथ ही सस्पेंशन के लिए ट्विन शॉक एब्जॉर्बर भी नजर आए हैं। इसमें मोबाइल कनेक्टविटी के साथ ऑल-LED लाइटिंग, TFT इंस्ट्रूमेंट कंसोल जैसे फीचर भी होंगे।
कीमत
दाम में होगा किफायती
टॉर्क स्कूटर को हब मोटर के साथ देखा गया है, जो लागत में कटौती के कारण हो सकता है। इसमें करीब 100 किलोमीटर के रेंज देने वाली बैटरी मिलने की संभावना है।
यह TVS i-क्यूब, एथर 450S और ओला S1X की तुलना में किफायती होगा और कीमत 1 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास हो सकती है। इसे 2024 के अंत तक लॉन्च किया जा सकता है।
इसके साथ नजर आई बाइक टॉर्क क्रेटोस का किफायती वर्जन हो सकता है।