ट्रायम्फ ट्राइडेंट 660 के ट्रिपल ट्रिब्यूट एडिशन से उठा पर्दा, जानिए इसकी खासियत
ट्रायम्फ ने वैश्विक बाजार के लिए ट्राइडेंट 660 के एक नए स्पेशल एडिशन से पर्दा उठाया है। इसे ट्रिपल ट्रिब्यूट एडिशन नाम दिया गया है और यह केवल एक साल के लिए बिक्री पर रहेगा। मोटरसाइकिल में एक डायनामिक ग्राफिक स्कीम है, जो 1971 से 1975 तक लगातार 5 आइल ऑफ मैन TT जीत के साथ प्रसिद्ध स्लिपरी सैम रेस बाइक से प्रेरित है। इस बाइक को लाल के साथ खास सफेद, काले और नीले रंग में तैयार किया है।
ट्राइडेंट 660 में दिए गए हैं ये फीचर्स
ट्रायम्फ ट्राइडेंट 660 ट्रिपल ट्रिब्यूट एडिशन को एक ट्यूबलर स्टील परिधि फ्रेम पर तैयार किया गया है, जो दो तरफा स्टील स्विंगआर्म का उपयोग करता है। लेटेस्ट बाइक शिफ्ट-असिस्ट के साथ आती है, जो एक अप-एंड-डाउन क्विकशिफ्टर, एक फ्लाईस्क्रीन और मानक के रूप में एक बेली पैन से लैस है। दोपहिया वाहन में सस्पेंशन के लिए आगे अप-साइड डाउन फोर्क्स और पीछे एक मोनोशॉक यूनिट की सुविधा है। इसके अलावा 17-इंच एल्यूमीनियम पहियों पर डिस्क ब्रेक की सुविधा उपलब्ध है।
स्पेशल एडिशन में मौजूदा मॉडल जैसा पावरट्रेन
ट्रायम्फ ट्राइडेंट 660 बाइक के इस स्पेशल एडिशन के पावरट्रेन में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इसमें 660cc, इन-लाइन ट्रिपल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया है, जो 10,250rpm पर 79bhp की पावर और 6,250rpm पर 63Nm का टॉर्क पैदा करता है। ट्रांसमिशन के लिए 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ स्लिप-एंड-असिस्ट क्लच की सुविधा दी गई है। भारतीय बाजार में इस स्पेशल एडिशन की कीमत मौजूदा माॅडल की 8.12 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से ज्यादा रहने की उम्मीद है।