सुजुकी V-स्ट्रॉम 800DE एडवेंचर बाइक जल्द होगी लॉन्च, टीजर से मिले संकेत
दोपहिया वाहन निर्माता सुजुकी मोटरसाइकिल भारत अपनी V-स्ट्रॉम 800DE एडवेंचर बाइक लॉन्च करने के लिए तैयार है। रिपोर्ट के अनुसार, सुजुकी बिग-बाइक डीलर ने सोशल मीडिया पर एक टीजर जारी कर इसके संकेत दिए हैं। जापानी कंपनी ने फरवरी में भारत मोबिलिटी एक्सपो में सुजुकी V-स्ट्रॉम 800DE को प्रदर्शित किया था। इसे GSX-8S नेकेड बाइक के समान स्टील फ्रेम पर तैयार किया है, लेकिन सब-फ्रेम लंबा और अतिरिक्त वजन उठाने के लिए सख्त बनाया गया है।
बाइक में मिलेंगे ये फीचर्स
डिजाइन की बात करें तो सुजुकी V-स्ट्रॉम 800 DE में एक वर्टीकल खड़ी LED हेडलाइट दी गई है, जिसके ऊपर एक पारदर्शी वाइजर आता है। इसके नीचे एक सेकेंडरी फेंडर दिया गया है और बाइक में नकल गार्ड, सिंगल-पीस सीट के साथ एक चौड़ा हैंडलबार मिला है। साथ ही यह एक टॉप बॉक्स और पैनियर माउंट से लैस है। इसके अलावा, लेटेस्ट बाइक में LED लाइटिंग, 5-इंच TFT, ट्रैक्शन कंट्रोल, राइड-बाय-वायर, दो-तरफा क्विकशिफ्टर, ABS और राइड मोड जैसी सुविधाएं होंगी।
एडवेंचर बाइक में मिलेगा ऐसा पावरट्रेन
V-स्ट्रॉम 800 DE में 776cc, पैरेलल-ट्विन इंजन दिया गया है, जो 83bhp की पावर और 78Nm का टॉर्क पैदा करता है। इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। सस्पेंशन के लिए आगे एडजेस्टबल USD फोर्क और पीछे रिमोट प्रीलोड एडजस्टर के साथ एक मोनोशॉक यूनिट मिलेगी। बाइक में 21-इंच के फ्रंट और 17-इंच के रियर व्हील के साथ डनलप ट्रेलमैक्स मिक्सटूर टायर लगे हैं। दोपहिया वाहन की कीमत 10-11 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच होने की उम्मीद है।