सिट्रॉन C3 बेसाल्ट उत्पादन के लिए हुई तैयार, पहली बार टेस्टिंग में दिखी झलक
सिट्रॉन ने पिछले महीने C3 बेसाल्ट SUV-कूपे का कॉन्सेप्ट मॉडल पेश किया था। अब इसका उत्पादन के लिए तैयार मॉडल पहली बार देखा गया है। ताजा तस्वीरों में सिट्रॉन C3 बेसाल्ट में इंटीग्रेटेड LED DRLs के साथ सिग्नेचर स्प्लिट हेडलैंप डिजाइन, ग्रिल के नीचे और एयर डैम पर हॉरिजॉन्टल स्लैट के साथ चौकोर इंसर्ट नजर आता है। इसके अलावा प्रोडक्शन मॉडल में ब्लैक-आउट ORVMs, फ्लैप-टाइप डोर हैंडल और C-पिलर पर नारंगी रंग के इंसर्ट के साथ प्लास्टिक एक्सटेंशन मिलता है।
बेसाल्ट के केबिन में मिलेंगे ये फीचर्स
सिट्रोन बेसाल्ट में पीछे की तरफ, रैपराउंड LED टेललाइट्स, हाई-माउंटेड स्टॉप लैंप, रियर बंपर-माउंटेड नंबर प्लेट होल्डर और एक रेक्ड विंडशील्ड दी गई है। इनमें से अधिकांश एलिमेंट्स कॉन्सेप्ट वर्जन से उधार लिए गए हैं और इसकी लंबाई C3 एयरक्रॉस के समान 4.3-मीटर होगी। सिट्रोन की आगामी SUV के केबिन में 3-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, 10.23-इंच का बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, स्टीयरिंग-माउंटेड कंट्रोल, हॉरिजॉन्टल AC वेंट, मैनुअल हैंडब्रेक, मैनुअल IRVM और ग्रे सीट अपहोल्स्ट्री भी नजर आई है।
C3 एयरक्रॉस जैसा हो सकता है पावरट्रेन
सिट्रॉन बेसाल्ट को C3 एयरक्रॉस के समान 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ उतारा जा सकता है। यह 109bhp की पावर और 205Nm का टॉर्क पैदा करता है। ट्रांसमिशन के लिए इसे 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जोड़ा जाएगा। साथ ही ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का भी विकल्प मिल सकता है। इस SUV-कूपे को इस साल के अंत तक लॉन्च किया जा सकता है और कीमत 8 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास रहने की उम्मीद है। यह आगामी टाटा कर्व से मुकाबला करेगी।