ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर इस महीने 25,000 रुपये तक हुए सस्ते, जानिए कितनी है नई कीमत
इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन निर्माता ओला इलेक्ट्रिक फरवरी में अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की कीमतों में 25,000 रुपये तक की कटौती की है। इसके बाद S1 प्रो, S1 एयर और S1 X+ सस्ते हो गए हैं। ग्राहक चुनिंदा क्रेडिट कार्ड पर 5,000 रुपये तक की छूट का भी फायदा उठा सकते हैं। इसके अलावा, फाइनेंस विकल्पों में जीरो डाउन पेमेंट, नो कॉस्ट EMI, जीरो प्रोसेसिंग फीस और 7.99 प्रतिशत की ब्याज दरें की पेशकश की जा रही है।
एक्सटेंडेड वारंटी भी मिलेगा लाभ
ओला इलेक्ट्रिक ने हाल ही में S1 एयर और S1 प्रो इलेक्ट्रिक स्कूटर के बैटरी पैक पर 8 साल/80,000 किलोमीटर की वारंटी भी लॉन्च की है। निर्माता अतिरिक्त 5,000 रुपये के साथ एक लाख किलोमीटर की एक्सटेंडेड वारंटी भी प्रदान करेगा, जबकि 12,500 रुपये में 1.25 लाख किलोमीटर की वारंटी का विकल्प उपलब्ध है। बता दें कंपनी जनवरी में EVs पर 20,000 रुपये की छूट के साथ एक्सटेंडेड वारंटी और एक्सचेंज बोनस का लाभ दे रही थी।
इतनी है स्कूटर्स की अब कीमत
ओला S1 प्रो स्कूटर एक बार चार्ज करने पर 195 किलोमीटर की रेंज देता है। कटौती के बाद इसे 1.3 लाख रुपये में खरीदा जा सकता है। EV निर्माता का S1 एयर स्कूटर सिंगल चार्ज में 110-130 किलोमीटर की रेंज के साथ आता है और कीमत 1.05 लाख रुपये है। ओला के S1 X+ में 3kWh क्षमता की बैटरी दी गई है, जो सिंगल चार्ज में 151 किलोमीटर की रेंज देती है और कीमत 85,000 रुपये (कीमतें, एक्स-शोरूम) है।