Page Loader
ओला मूवOS 4 में आएगा नया फीचर, मोबाइल पर मिल जाएगी स्कूटर की हर जानकारी
ओला जल्द ही S1 की टचस्क्रीन पर मिलने वाली जानकारी को मोबाइल पर आसानी से एक्सेस करने की सुविधा देगी (तस्वीर: ओला इलेक्ट्रिक)

ओला मूवOS 4 में आएगा नया फीचर, मोबाइल पर मिल जाएगी स्कूटर की हर जानकारी

Dec 26, 2023
12:31 pm

क्या है खबर?

इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन निर्माता ओला इलेक्ट्रिक अपने नए सॉफ्टवेयर मूवOS 4 के साथ विजेट्स फीचर जोड़ने जा रही है। इससे कंपनी के S1 स्कूटर की टचस्क्रीन पर मिलने वाली सभी तरह की जानकारी आसानी से मोबाइल पर एक्सेस की जा सकेंगी। कंपनी ने सोशल मीडिया पर इसके बारे में एक पोस्ट साझा कर जानकारी दी है। इससे ओला S1 स्कूटर मालिक को उसके चार्जिंग की स्थिति, राइडिंग रेंज सहित अन्य जानकारी का मोबाइल पर ही पता चल जाएगा।

मूवOS 4 सॉफ्टवेयर 

मूवOS 4 सॉफ्टवेयर में मिलती हैं ये सुविधाएं 

EV निर्माता ने अगस्त में मूवOS 4 सॉफ्टवेयर को पेश किया था और सितंबर में कई ग्राहकों के लिए इसका बीटा वर्जन जारी किया। इसमें मिलने वाले फीचर्स की बात करें तो इसमें ओला मैप्स से स्कूटर को ढूंढने और ऐप से लोकेशन शेयर जैसी सुविधाएं मिलती हैं। इसके अलावा इसमें टैम्पर अलर्ट, गैराज मोड, तेज हाइपरचार्जिंग, बेहतर रीजनरेशन, प्रोफाइल कंट्रोल, केयर मूड, कॉन्सर्ट मोड, हिल डिसेंट कंट्रोल, बढ़ी हुई रेंज और बेहतर प्रॉक्सिमिटी अनलॉक फीचर भी दिया है।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखें कंपनी की पोस्ट