हीरो ने लॉन्च किया प्लेजर प्लस एक्सटेक स्कूटर का स्पोर्ट्स वेरिएंट, जानिए कितनी है कीमत
दोपहिया वाहन निर्माता हीरो मोटोकॉर्प ने प्लेजर प्लस स्कूटर का एक नया वेरिएंट प्लेजर प्लस एक्सटेक स्पोर्ट्स लॉन्च किया है। यह स्कूटर एब्राक्स ऑरेंज ब्लू रंग में पेश किया है। प्लेजर प्लस एक्सटेक स्पोर्ट्स नए पेंट स्कीम में ऑरेंज और व्हाइट लिबेरी के साथ गहरे ब्लू कलर की स्कीम है, जिसमें 18 नंबर अंकित है। यह प्लेजर प्लस के उत्पादन में 18 साल पूरे होने का प्रतीक है। शानदार ग्राफिक्स और नई पेंट स्कीम स्कूटर को स्पोर्टी लुक देता है।
नए वेरिएंट के मिरर में किया है बदलाव
प्लेजर प्लस एक्सटेक स्पोर्ट्स का डिजाइन मौजूदा मॉडल के समान है, लेकिन मिरर्स में थोड़ा बदलाव किया गया है और अब यह क्रोम फिनिश के बजाय मैट फिनिश के साथ आते हैं। सुविधाओं के मामले में, प्लेजर प्लस एक्सटेक स्पोर्ट्स अन्य एक्सटेक वेरिएंट के समान है। यह दोपहिया वाहन एक एनालॉग स्पीडोमीटर और एक डिजिटल इनसेट के साथ सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल के साथ आता है। कंसोल में स्मार्टफोन के लिए ब्लूटूथ कनेक्टिविटी है, जो कॉल/SMS अलर्ट जैसी सुविधाएं देता है।
प्लेजर प्लस एक्सटेक स्पोर्ट्स की इतनी है कीमत
हीरो प्लेजर प्लस एक्सटेक स्पोर्ट्स के इंजन के मामले में कोई बदलाव नहीं किया है। यह 110.9cc एयर-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन से लैस है, जो 8.1ps की पावर और 8.7Nm टॉर्क पैदा करता है। इंजन को CVT गियरबॉक्स से भी जोड़ा गया है। अब यह स्कूटर 6 वेरिएंट में उपलब्ध होगा। नए वेरिएंट की कीमत 79,738 रुपये (एक्स-शोरूम) है, जो बेस वेरिएंट से 8,900 रुपये ज्यादा है। यह होंडा डियो और TVS स्कूटी जेस्ट से मुकाबला करता है।