एथर 450X इलेक्ट्रिक स्कूटर को मिलेगा OTA अपडेट, जानिए क्या होगा फायदा
क्या है खबर?
इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन निर्माता एथर एनर्जी 6 अप्रैल को अपने कम्युनिटी डे पर नया फैमिली स्कूटर रिज्टा लॉन्च करने जा रही है।
साथ ही इस मौके स्टैक 6 ओवर द एयर (OTA) अपडेट और 'हेलो' नामक एक नई स्मार्ट एक्सेसरीज पेश करेगी।
कंपनी ने एक टीजर जारी कर बताया है कि आगामी एथर स्टैक 6 अपडेट में क्या-क्या सुविधाएं मिलेंगी। एक टीजर एथर 450X स्कूटर में बेहतर स्क्रीन रिजॉल्यूशन या नई कलर थीम मिलने का संकेत देता है।
फायदा
स्कूटर में मिलेगी ऑन-स्क्रीन टेक्स्टिंग की सुविधा
नए OTA अपडेट के जरिए कंपनी के इलेक्ट्रिक स्कूटर में ऑन-स्क्रीन टेक्स्टिंग की सुविधा मिल सकती है। इसको लेकर कंपनी के CEO तरुण मेहता ने भी पहले खुलासा किया था।
इसके साथ ही EV निर्माता एक नया एथर मोबाइल ऐप भी लॉन्च कर सकती है।
इसमें राइडर्स के लिए अपने अपडेट को शेड्यूल करने की क्षमता भी होगी। इससे स्कूटर के अपडेट होने के दौरान उन्हें सड़क किनारे फंसे होने से बचाया जा सकेगा।
एक्सेसरीज
कंपनी लॉन्च करेगी नई एक्सेसरीज
एक अन्य पोस्ट में एथर ने खुलासा किया कि इसमें चलते-फिरते संगीत बजाने के विकल्प होंगे, लेकिन कंपनी स्कूटर पर स्पीकर को इंटीग्रेट नहीं कर रही है।
संभावना है कि स्पीकर और माइक को हेलो स्मार्ट हेलमेट में इंटीग्रेट किया जाएगा, जो सभी एथर स्कूटर्स को सपोर्ट करेगा।
एथर ने अतिरिक्त एक्सेसरीज के रूप में एक नया टायर इन्फ्लेटर भी जारी किया, जिसका उपयोग टॉर्च और पावर बैंक के रूप में भी किया जा सकता है।