MG के लिए बिक्री के लिहाज से शानदार गुजरा पिछले महीना, बेची इतनी गाड़ियां
MG मोटर्स के लिए बिक्री के लिहाज से पिछला महीना शानदार गुजरा है। कंपनी ने सालाना आधार पर बिक्री में 18 फीसदी से ज्यादा की बढ़ोतरी दर्ज की है। सेल्स रिपोर्ट के अनुसार, कार निर्माता ने पिछले महीने 4,532 गाड़ियां बेचीं, इसकी तुलना में 2023 के इसी महीने में 4,193 कार बिकी थीं। इस बिक्री में MG हेक्टर का अहम योगदान रहा है, जो कंपनी का सबसे ज्यादा बिकने वाला मॉडल भी है।
जनवरी में बेची 3,825 गाड़ियां
कार निर्माता ने की साल के पहले महीने जनवरी में बिक्री आंकड़े देखें तो इस दौरान उसे 3,825 खरीदार मिले थे, जो जनवरी, 2023 में बिकीं 4,114 गाड़ियों की तुलना में कम है। मासिक आधार पर भी कंपनी को पिछले महीने बिक्री में बढ़त मिली है। इस साल के पहले 2 महिने में कंपनी ने 2023 में बिकी कुल गाड़ियों का लगभग 14 फीसदी हिस्सा हासिल कर लिया है। MG ने 2023 में कुल 56,902 गाड़ियां बेची थीं।
बिक्री में इलेक्ट्रिक कारों की इतनी रही हिस्सेदारी
MG की कुल बिक्री में इलेक्ट्रिक वाहनों का भी बड़ा योगदान है। कंपनी ने कहा कि पिछले महीने उसकी कुल बिक्री में इलेक्ट्रिक कारों की हिस्सेदारी करीब 33 फीसदी रही है। इसका मतलब है कि MG ने फरवरी में 1,400 से अधिक EVs की बिक्री की है। कंपनी के भारतीय पोर्टफोलियो में ZS EV और कॉमेट EV जैसी इलेक्ट्रिक कारें शामिल हैं। इलेक्ट्रिक कार सेगमेंट में बाजार हिस्सेदारी के मामले में टाटा मोटर्स के बाद दूसरे स्थान पर है।