
ओला इलेक्ट्रिक लाएगी 8,500 करोड़ रुपये का IPO, आज जमा कर सकती है दस्तावेज
क्या है खबर?
इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन बनाने वाली कंपनी ओला इलेक्ट्रिक आज IPO (इनीशियल पब्लिक ऑफरिंग) के लिए दस्तावेज जमा करवा सकती है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी की शीर्ष अधिकारी और बैंकर कागजी कार्रवाई को अंतिम रूप दे रहे हैं।
ओला ने इस काम के लिए कोटेक को लीड बैंकर बनाया है और गोल्डमैन सैश और सिटी ग्रुप को भी इसके लिए अपने साथ लिया है। IPO के लिए जाने वाली ओला पहली भारतीय इलेक्ट्रिक वाहन कंपनी है।
अनुमान
8,500 करोड़ रुपये का हो सकता है IPO
सॉफ्टबैंक समर्थित ओला का यह IPO लगभग 8,500 करोड़ रुपये का होगा और इसमें ताजा शेयर के साथ इसके कुछ मौजूदा निवेशकों के शेयर भी आम जनता के लिए उपलब्ध होंगे।
बता दें कि ओला इलेक्ट्रिक ने इस साल अक्टूबर में इक्विटी और कर्ज के जरिये लगभग 3,200 करोड़ रुपये जुटाए थे। इनका इस्तेमाल निर्माण क्षमताओं को बढ़ाने के लिए किया जाएगा।
इलेक्ट्रिक दोपहिया बनाने वाली कंपनी अब इलेक्ट्रिक कार लाने की योजना पर भी काम कर रही है।
IPO
क्या होता है IPO?
जब कोई कंपनी पहली बार पब्लिक को अपने शेयर बिक्री के लिए उपलब्ध करती है तो इसे IPO कहते हैं।
कंपनियों को जब फंड की जरूरत होती है तो ये खुद को शेयर बाजार में लिस्ट करवाती हैं और IPO जारी करती हैं। इससे कंपनी को फंड मिल जाता है और शेयर खरीदने वालों की कंपनी में हिस्सेदारी हो जाती है।
निवेशकों से आए फंड को कंपनी अपनी कंपनी की तरक्की और उससे जुड़े अन्य कार्यों पर खर्च करती है।