
गोगोरो पल्स इलेक्ट्रिक स्कूटर से उठा पर्दा, जानिए क्या है इसमें खास
क्या है खबर?
ताइवान की इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी गोगोरो ने अपना नया टॉप-ऑफ-द-लाइन गोगोरो पल्स इलेक्ट्रिक स्कूटर से पर्दा उठा दिया है। इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन को इस साल के मध्य तक भारत में लाॅन्च किया जा सकता है।
स्लीक और न्यूनतम एयरोफोर्स डिजाइन पर आधारित इस स्कूटर में अत्याधुनिक मैट्रिक्स LED हेडलाइट्स दी गई हैं। हेडलाइट क्लस्टर में 13 पैरेलल LED यूनिट शामिल हैं।
अन्य गोगोरो मॉडल्स के विपरीत, इसकी सीट थोड़ी छोटी है और फुटपेग बॉडी पैनल में समा जाते हैं।
फीचर
पहल बार मिले किसी इलेक्ट्रिक स्कूटर में ये फीचर
गोगोरो पल्स में कई ऐसे फीचर दिए हैं, जो पहले किसी दोपहिया वाहन में नहीं देखे गए हैं। इलेक्ट्रिक स्कूटर के सेंटर में 10.25-इंच का टचस्क्रीन डैशबोर्ड है, जो स्नैपड्रैगन के QWM2290 SoC से संचालित होता है।
यह लॉक, अनलॉक और स्टार्ट विकल्प के साथ रियल टाइम ट्रैफिक अपडेट और गोगोरो के बैटरी स्वैप स्टेशनों का स्थान और टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन की सुविधा देती है।
इसके अलावा, ऐपल वॉलेट और ऐपल के फाइंड माई फीचर का भी सपोर्ट मिलेगा।
पावरट्रेन
दमदार है स्कूटर की मोटर
गोगोरो पल्स में एयर-कूल्ड हाइपर ड्राइव H1 मोटर दी गई है, जो लिक्विड-कूल्ड सिस्टम से लैस है। यह 11,000rpm पर 9 किलोवाट की पावर देने में सक्षम है।
यह महज 3.05 सेकेंड में 0 से 50 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है।
सेफ्टी के लिए स्कूटर में ट्रैक्शन कंट्रोल का फीचर दिया है और राइडिंग के लिए 6 मोड- रेंज, डर्ट, सिटी, टूरिंग, ट्रैक और कस्टम भी मिलते हैं। इसकी कीमत 2 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास हो सकती है।