मारुति सुजुकी की बड़ी उपलब्धि, 100 से अधिक देशों में किया 20 लाख कारों का निर्यात
देश की सबसे बड़ी ऑटो कंपनी मारुति सुजुकी ने एक और मील का पत्थर पार कर लिया है। शनिवार को कंपनी के बताया कि उसने 20 लाख कारों का निर्यात कर लिया है। कंपनी ने 100 से अधिक देशों में निर्यात किया है। मारुति सुजुकी ने यह आंकड़ा गुजरात के मुंद्रा बंदरगाह से दक्षिण अफ्रीका के लिए रवाना हुए एक बैच के बाद पार किया है। इसमें S प्रेसो, स्विफ्ट और विटारा ब्रेजा जैसी कारें शामिल थी।
कंपनी पिछले 34 वर्षों से कर रही निर्यात
कंपनी पिछले 34 वर्षों से वाहनों का निर्यात कर रही है। मारुति सुजुकी इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर (MD) और चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर केनिची अयुकावा ने कहा कि 34 साल पहले से निर्यात करने के कारण कंपनी को अपनी गुणवत्ता बढ़ाने और वैश्विक बेंचमार्क तक पहुंचने में काफी मदद मिली है। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि कंपनी ने 100 से अधिक देशों में लगभग 150 वेरिएंट्स वाले 14 मॉडल्स की कारों का निर्यात किया है।
कारों को क्यों किया जा रहा पसंद?
TOI के अनुसार कंपनी का कहना है कि भारत में बनी मारुति सुजुकी की कारों को वैश्विक स्तर की गुणवत्ता, सुरक्षा, डिजाइन और तकनीकी के कारण अन्य देखों में भी काफी पसंद किया जाता है।
1987 में शुरु हुआ था निर्यात
मारुति सुजुकी की स्थापना 1981 में हुई और 1983 में इसकी पहली कार 800 आई। इसके तीन साल बाद ही कंपनी ने 1986-87 में निर्यात शुरु कर दिया और सितंबर, 1987 में 500 कारों का पहला बड़ा बैच हंगरी भेजा गया। 2012-13 तक कंपनी ने 10 लाख वाहनों का निर्यात कर लिया था। कंपनी के अनुसार कड़ी मेहनत के बाद मारुति सुजुकी चिली, इंडोनेशिया, दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका जैसे बाजारों में बड़ी हिस्सेदारी हासिल करने में सफल रही है।
अब इन देशों पर कंपनी दे रही अधिक ध्यान
निर्यात में 50 प्रतिशत से अधिक कारें यूरोप के देशों में भेजी गई हैं। हालांकि, कंपनी अब लैटिन अमेरिका, एशिया और अफ्रीका की तरफ अधिक ध्यान दे रही है। यहां पर ऑल्टो, बलेनो, डिजायर और स्विफ्ट जैसे मॉडल्स इन बाजारों में लोकप्रिय ऑप्शन्स में से हैं। बता दें कि इस साल जनवरी में कंपनी ने भारत से लेफ्ट हैंड ड्राइव वाली कॉम्पैक्ट ऑफ रोडर SUV जिम्नी का निर्यात करना भी शुरू कर दिया है।
जिम्नी भारत में होगी जल्द लॉन्च
जिम्नी का निर्यात शुरु होने के बाद इसे जल्द ही भारत में लॉन्च किया जा सकता है। दमदार इंजन और बेहतरीन फीचर्स के कारण इसका काफी लंबे समय से इंतजार किया जा रहा है। इसमें एर्टिगा, सियाज, XL6, एस क्रॉस और ब्रेजा में दिया गया 1.5 लीटर का नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन मिलेगा। यह इंजन 104bhp की पावर और 138Nm का टॉर्क देने में सक्षम होगा और पांच स्पीड मैनुअल और चार स्पीड ऑटोमैटिक गियर बॉक्स के साथ आएगा।
जनवरी में बिक्री में हुआ 4.3 प्रतिशत का इजाफा
2021 की शुरुआत कंपनी के लिए अच्छी रही। पिछले साल जनवरी की अपेक्षा इस साल इसकी बिक्री में 4.3 प्रतिशत का इजाफा हुआ। कंपनी ने जनवरी में 1,60,752 कारों की बिक्री की, जिसमें 1,42,604 कारें घरेलू बाजार में बिकी और 12,445 कारों का निर्यात हुआ।