हीरो ऑप्टिमा HX स्कूटर के दाम में आई गिरावट, जानें नई कीमत और फीचर्स
जहां एक तरह हीरो अपने इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री को बढ़ाने के लिए इलेक्ट्रिक स्कूटर पर छूट के साथ-साथ अन्य ऑफर दे रही है। वहीं दूसरी तरफ अब उसने अपने लोकप्रिय इलेक्ट्रिक स्कूटर ऑप्टिमा HX सिटी स्पीड के दाम कम कर दिए हैं। इसकी कीमत को 14,390 रुपये कम कर दिया गया है और अब यह भारतीय बाजार में 57,560 रुपये में उपल्बध है। अगर आप इसे खरीदना चाहते हैं तो नीचे से इसकी खासियत जानें।
सिंगल चार्ज पर कितने किलोमीटर चलता है?
हीरो का लोकप्रिय इलेक्ट्रिक स्कूटर ऑप्टिमा HX सिटी स्पीड में एक फ्लैट टाइप सीट, मोबाइल फोन चार्ज करने के लिए एक पोर्ट और एलॉय व्हील्स लगे हैं। साथ ही यह डिजिटल स्पीडोमीटर, LED लाइटिंग सेटअप और एंटी थेफ्ट अलार्म आदि फीचर्स से लैस है। इसका वजन 73 किलोग्राम है और यह तीन कलर व्हाइट, ग्रे और सियान में आता है। इसकी बैटरी को एक बार चार्ज करने के बाद 82 किलोमीटर का सफर तय कर सकते हैं।
टॉप स्पीड है 42 किलोमीटर प्रति घंटा
हीरो ऑप्टिमा HX सिटी स्पीड में 550W की मोटर है, जो 30Ah लिथियम आयन बैटरी से चलती है। स्कूटर की बैटरी को फुल चार्ज होने में चार से पांच घंटे लगते हैं। बता दें कि इसकी टॉप स्पीड 42 किलोमीटर प्रति घंटा है। यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए हीरो ऑप्टिमा HX सिटी स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर में कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम और रीजेनरेटिव ब्रेकिंग के साथ आगे और पीछे दोनों पहियों पर ड्रम ब्रेक दिए गए हैं।
3,000 रुपये में कर सकते हैं बुक
आपको बता दें कि इसे कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर मात्र 2,999 में बुक किया जा सकता है। ग्राहक बाकी के पैसे स्कूटर घर लाते समय यानी डिलीवरी पर दे सकते हैं। यह ऑफर सिर्फ इस स्कूटर पर ही नहीं बल्कि इसके अन्य इलेक्ट्रिक स्कूटर्स NYX LX औौर ऑप्टिमा e2S आदि पर भी है। इस कारण इसे अभी खरीदने पर लोगों के काफी रुपये बच सकते हैं और लाभ हो सकता है।
इस स्कूटर पर भी मिल रहा ऑफर
इसके अलावा फेस्टिव सीजन में हीरो के फ्लैश LX VRLA को खरीदने पर भी शानदार ऑफर मिल रहा है। इसकी सबसे खास बात तो यह है कि इसे चलाने के लिए न तो ड्राइविंग लाइसेंस की और न ही रजिस्ट्रेशन की जरूरत होती है। इसे एक बार फुल चार्ज करने के बाद यह 50 किलोमीटर की दूरी तय कर सकता है। इस पर मिलने वाले ऑफर के बारे में जानने के लिए यहां टैप करें।