अर्थ एनर्जी ने भारत में उतारे तीन इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन, इन शानदार फीचर्स से हैं लैस
ऑटोमोबाइल स्टार्टअप अर्थ एनर्जी इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) ने भारत में तीन इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन लॉन्च किए हैं। इनमें एक स्कूटर और बाकी दो बाइक्स हैं। कंपनी ने देश में ग्लाइड प्लस इलेक्ट्रिक स्कूटर, इवॉल्व Z के साथ-साथ इवोल्व R इलेक्ट्रिक बाइक्स उतारी हैं। ये दोपहिया इलेक्ट्रिक वाहन मार्शल ग्रे, जेट ब्लैक और व्हाइट कलर ऑप्शन्स में लॉन्च किए गए हैं। आइये, अच्छी टॉप स्पीड और रेंज वाले इन दोपहिया इलेक्ट्रिक वाहनों के फीचर्स जानें।
इन फीचर्स से लैस है ग्लाइड प्लस स्कूटर
अर्थ एनर्जी ग्लाइड प्लस को फ्यूचरिस्टिक डिजाइन में लॉन्च किया गया है। इसमें हेडलाइट माउंटेड फ्रंट एप्रन, फ्लैट सीट और ब्लैक आउट एलॉय व्हील लगाए गए हैं। साथ ही यह 'स्मार्ट इन ट्रू सेंस' कनेक्टेड राइड टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करने वाले LCD इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर से लैस है। स्कूटर में 52Ah की लिथियम आयन बैटरी लगाई गई है। यह 3.26bhp की पावर के साथ 26Nm का टॉर्क देती है। इसकी टॉप स्पीड 60 किलोमीटर प्रति घंटा है।
इवॉल्व R में लगी 115Ah की बैटरी
इवॉल्व R को रेट्रो फ्यूचरिस्टिक लुक दिया गया है। इसमें राउंडेड हेडलाइट, उठी हुई विंडस्क्रीन, वाइड हैंडलबार और LCD इंस्ट्रूमेंट पैनल लगाया गया है, जो अन्य दोपहिया वाहनों की तरह 'स्मार्ट इन ट्रू सेंस' कनेक्टेड राइड टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करता है। इसके अलावा यह बाइक 115Ah का लिथियम आयन बैटरी से लैस है, जो 6.76bhp की पारवर के साथ 54Nm का टॉर्क देती है। इसकी टॉप स्पीड 110 किलोमीटर प्रति घंटा है।
स्पोर्टी डिजाइन में लॉन्च हुई इवॉल्व Z
अर्थ एनर्जी इवॉल्व Z को स्पोर्टी डिजाइन दिया गया है। इसमें ढलान वाला ईंधन टैंक, स्टेप अप सीट और डिजाइनर एलॉय व्हील लगे हैं। साथ ही यह भी 'स्मार्ट इन ट्रू सेंस' कनेक्टेड राइड टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करने वाले LCD इंस्ट्रूमेंट कंसोल से लैस है। इसके अलावा इस बाइक में 96Ah की लिथियम आयन बैटरी लगी है, जो 7.2bhp की पावर के साथ-साथ 56Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इसकी टॉप स्पीड 95 किलोमीटर प्रति घंटा है।
क्या है कीमत?
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ये तीनों दोपहिया वाहन एक बार फुल चार्ज होने के बाद 100 किलोमीटर की दूरी तय कर सकते हैं। वहीं, इनकी कीमत की बात करें तो अर्थ एनर्जी ने ग्लाइड प्लस इलेक्ट्रिक स्कूटर को 92,000 रुपये में देश में उतारा है। इसके अलावा इवॉल्व Z इलेक्ट्रिक बाइक की कीमत 1.3 लाख रुपये और इवॉल्व R की कीमत 1.42 लाख रुपये है। ये कीमतें एक्स शोरूम की हैं।