Page Loader
नई कॉम्पैक्ट SUV खरीदने से पहले सेगमेंट की सबसे सस्ती इन गाड़ियों पर करें विचार

नई कॉम्पैक्ट SUV खरीदने से पहले सेगमेंट की सबसे सस्ती इन गाड़ियों पर करें विचार

Feb 28, 2021
10:30 pm

क्या है खबर?

देश में कॉम्पैक्ट SUVs को काफी पसंद किया जाता है। कई ऑटो कंपनियां एक से एक अच्छी ऐसी कारें लाती हैं। दमदार इंजन और शानदार फीचर्स वाली कॉम्पैक्ट SUVs की कीमतें ज्यादा होती है, जिस कारण इन्हें खरीदना थोड़ा मुश्किल होता है। हालांकि, इस सेगमेंट में कई किफायती कारें भी उपलब्ध हैं। सस्ती कॉम्पैक्ट SUVs खरीदने की इच्छा रखने वाले लोग इस सेमगेंट की सबसे सस्ती और अच्छी कारों के बारे में यहां से जान सकते हैं।

#1

निसान किक्स (Nissan Kicks)

निसान की किक्स कॉम्पैक्ट SUVs सेगमेंट में अच्छी और सबसे सस्ती कार है। इसमें दो इंजन ऑप्शन्स दिए गए हैं। इसमें 1.5 लीटर का नैचुरली एस्पिरेटेड इंजन लगा है, जो 104.5bhp की पावर के साथ 142Nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आता है। वहीं, इसका 1.3 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन 154bhp की पावर के साथ-साथ 254Nm का अधिकतम टॉर्क देता है। इसकी शुरुआती कीमत 9.5 लाख रुपये है।

#2

रेनो डस्टर (Renault Duster)

कॉम्पैक्ट SUVs सेगमेंट की सबसे लोकप्रिय कार रेनो डस्टर भी इस लिस्ट में है। यह भी दो इंजन ऑप्शन्स के साथ आती है। इसमें 1.5 लीटर का नैचुरली एस्पिरेटेड और 1.3 लीटर का टर्बो चार्ज्ड इंजन लगा है। नैचुरली एस्पिरेटेड इंजन 104.5bhp की अधिकतम पावर के साथ-साथ 142Nm का अधिकतम टॉर्क और टर्बो चार्ज्ड इंजन 154bhp की पावर और 254Nm का टॉर्क देने में सक्षम है। इसकी कीमत 9.57 लाख रुपये से 13.87 लाख रुपये के बीच में है।

#3

किआ सेल्टोस (Kia Seltos)

इस लिस्ट में अगला नाम किआ की सेल्टोस का है। इसे भी काफी पसंद किया जा रहा है। इसमें 1.4 लीटर का GDI टर्बो चार्ज्ड पेट्रोल इंजन और 1.5 लीटर का नैचुरली एस्पिरेटेड इंजन दिया गया है। नैचुरली एस्पिरेटेड इंजन 113bhp की पावर और 144Nm का टॉर्क देने में सक्षम है। वहीं, टर्बो चार्ज्ड इंजन 138bhp की पावर के साथ 242Nm का टॉर्क देने में सक्षम है। इसकी कीमत 9.89 लाख रुपये से 16.5 लाख रुपये के बीच में है।

#4

हुंडई क्रेटा (Hyundai Creta)

हुंडई क्रेटा भी सबसे सस्ती कॉम्पैक्ट SUVs में आती है। यह डीजल और पेट्रोल इंजन ऑप्शन्स में उपलब्ध है। इसमें दिया गया 1.4 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन 138bhp की अधिकतम पावर के साथ-साथ 242Nm का अधिकतम टॉर्क देता है। वहीं, इसका 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन 113bhp की पावर और 144Nm का टॉर्क औ 1.5 लीटर का डीजल इंजन 113bhp की पावर और 200Nm का टॉर्क देता है। इसकी कीमत 10-17.49 लाख रुपये के बीच में है।

#5

महिंद्रा स्कॉर्पियो (Mahindra Scorpio)

ऊपर बताई गई कारों के अलावा देश में उपलब्ध अच्छी और सस्ती SUVs में कई अन्य नाम भी शामिल हैं, जिनमें से एक महिंद्रा स्कॉर्पियो है। इस कार में 2.2 लीटर का डीजल इंजन दिया गया है, जो 138bhp की पावर के साथ 320Nm का टॉर्क देने में सक्षम है। यह इंजन छह स्पीड गियर बॉक्स के साथ आता है। इसकी कीमत 11.99-16.52 लाख रुपये के बीच में है। ये सभी कारें आपके लिए अच्छा ऑप्शन साबित हो सकती हैं।