
भारत ही नहीं दुनिया के इन देशों में भी धूमधाम से मनाई जाती है दिवाली
क्या है खबर?
आज देशभर में दीवाली का त्यौहार बड़े धूम-धाम से मनाया जा रहा है।
रोशनी का बहुप्रतीक्षित त्योहार, दीवाली सिर्फ हिंदू या हिंदुस्तान तक ही सीमित नहीं है बल्कि दुनिया के कई हिस्सों में यह त्योहार अपनी छटा बिखेर चुका है।
इसलिए अगर आप इस दिवाली की छुट्टुियों में कहीं घूमने का प्लान बना रहें हैं तो एक बार इन देशें के बारे में जान लें जहां दिवाली अलग-अलग ढंग से मनाई जाती हैं।
तो आइए जानें।
#1
मॉरीशस
हिंद महासागर में मेडागास्कर के पूर्व में स्थित मॉरीशस एक ऐसी जगह है, जहां दिवाली बिल्कुल भारत की तरह ही मनाई जाती है, जिससे आपको लगेगा जैसे आप दिवाली भारत में ही मना रहे हैं।
इस देश में 63% भारतीय प्रवासी हैं, जिनमें से 80% हिंदू धर्म का पालन करते हैं, इसलिए यहां पर दिवाली बहुत ही धूमधाम से मनाई जाती है।
इसके अलावा आप उत्सव के बाद इस देश के सुरम्य परिदृश्य और सुंदर समुद्र तटों का आनंद लें।
#2
नेपाल
हिमालय की तलहटी में बसे नेपाल में 80% हिंदू आबादी है, इसलिए इस देश में दिवाली का जश्न मनाना एक आम बात है।
नेपाल के स्थानीय लोगों के बीच दिवाली को तिहार के रूप में जाना जाता है और ये उत्सव पांच दिनों तक जारी रहता है।
यदि आप अपनी दिवाली की छुट्टियों में कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं तो नेपाल की राजधानी काठमांडू में विभिन्न शानदार मंदिरों की ओर रुख करें।
जानकारी
इंडोनेशिया
इंडोनेशिया का दीवाली बनाने का तरीका भारतीयों जैसा ही है। इस चमकदार त्योहार की रोशनी आपको बाली के आइलैंड में देखने को मिलेगी, क्योंकि बाली में भारतीयों की आबादी ज्यादा है। इसके अलावा इस जगह पर आप अपनी छुट्टियों का भी लुत्फ उठा सकते हैं।
#4
मलेशिया
मलेशिया की आबादी में हिंदू समुदाय का हिस्सा ज्यादा बड़ा नहीं है, फिर भी वहां के स्थानीय लोग दीवाली मनाने में बहुत गर्व महसूस करते हैं।
यदि आप राजधानी के आस-पास कहीं भी घूमने की योजना बना रहे हैं, तो हलचल वाले एशियाई देश का असली लुत्फ प्राप्त करने के लिए चाइनाटाउन और पेरडाना बोटैनिकल गार्डन जैसे खूबसूरत स्थानों की ओर रुख करें।
इन जगहों के कारण आप अपनी छुट्टियों को और भी बेहतरीन बना सकते हैं।
#5
सिंगापुर
दिवाली का त्योहार सिंगापुर में रहने वाले हिंदू समुदाय के चलते यहां काफी मशहूर हो गया है।
सिंगापुर में भी दिवाली के दिन राष्ट्रीय अवकाश होता है। साथ ही सड़कों और घरों में लगी जगमग लाइटें शहर की रौनक को और भी बढ़ा देती है।
लोग पांरपरिक परिधानों में हिंदू भगवानों की पूजा कर दिवाली का त्योहार हर्षोंल्लास के साथ मनाते हैं।
इसके अलावा सिंगापुर में कई स्थल ऐसे भी हैं जहां आप अपनी छुट्टियों का लुत्फ उठा सकते हैं।