भारत में लॉन्च हुए ये तीन शानदार टू-व्हीलर्स, कीमत 69,500 रुपये से शुरू
त्योहारी सीजन को ध्यान में रखते हुए मंगलवार को भारतीय मार्केट में तीन शानदार दो-पहिया वाहनों ने दस्तक दी है। इनमें 2021 हीरो प्लेजर प्लस, ट्रायम्फ स्ट्रीट स्क्रैम्बलर और BMW की C 400 GT मैक्सी स्कूटर शामिल हैं। इन तीनों ही दो-पहिया वाहनों को भारतीय सड़कों के अनुसार डिजाइन किया गया है। जहां ट्रायम्फ स्ट्रीट स्क्रैम्बलर एक फुली स्पोर्टी बाइक है, वहीं 2021 हीरो प्लेजर प्लस और BMW C 400 GT स्कूटर सेगमेंट में आते हैं।
ट्रायम्फ स्ट्रीट स्क्रैम्बलर में मिलते हैं ये कमाल के फीचर्स
2021 ट्रायम्फ स्ट्रीट स्क्रैम्बलर को एक ट्विन-क्रैडल फ्रेम पर बनाया गया है, जिसमें फ्यूल टैंक के साथ रेट्रो-प्रेरित लुक, एल्युमिनियम हेडलैंप यूनिट, सिंगल पीस सीट और साइड-माउंटेड डुअल एग्जॉस्ट हैं। सेफ्टी के लिए स्क्रैम्बलर को दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक के साथ ABS, ट्रैक्शन कंट्रोल और तीन राइडिंग मोड्स-रेन, रोड और ऑफ-रोड मिलते हैं। बाइक भारत में दो सिंगल-टोन और एक डुअल-टोन कलर स्कीम के विकल्प में उपलब्ध है।
दमदार इंजन के साथ ये है स्क्रैम्बलर की कीमत
2021 ट्रायम्फ स्ट्रीट स्क्रैम्बलर में 900cc का पैरेलल-ट्विन इंजन दिया गया है, जो 7,250rpm पर 65hp की पावर और 3,250rpm पर 80Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन ड्यूटी के लिए बाइक में 5-स्पीड गियरबॉक्स को रखा गया है। वहीं, सस्पेंशन ड्यूटी के लिए आगे की तरफ 41mm नॉन-एडजेस्टेबल फोक और पीछे की तरफ ट्विन प्रीलोड-एडजेस्टेबल फोक हैं। 2021 ट्रायम्फ स्ट्रीट स्क्रैम्बलर की कीमत 9.35 लाख रुपये हैं और यह डुकाटी स्क्रैम्बलर 800 सीरीज को टक्कर देगी।
BMW C 400 GT मैक्सी स्कूटर
9.95 लाख रुपये की कीमत के साथ लॉन्च हुआ BMW C 400 GT मैक्सी स्कूटर 350cc के सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन के साथ आता है, जो 7,500rpm पर 33.5hp की पावर और 5,750rpm पर 35.2Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इंजन को CVT गियरबॉक्स दिया गया है और यह 139 किमी प्रति घंटा की टॉप स्पीड के साथ चलाया जा सकता है। सस्पेंशन ड्यूटी के लिए आगे की तरफ टेलिस्कोपिक फोर्क्स और रियर एंड पर डबल एल्युमिनियम स्विंगआर्म है।
BMW C 400 GT मैक्सी स्कूटर का डिजाइन है शानदार
डिजाइन की बात करें तो BMW C 400 GT में हेडलाइट-माउंटेड फ्रंट एप्रन, स्प्लिट-स्टाइल फुटबोर्ड, विंडस्क्रीन, पिलर ग्रैब रेल के साथ एक स्टेप-अप हीटेड सीट, हीटेड ग्रिप्स और अपस्वेप्ट एग्जॉस्ट सिस्टम दिए गए हैं। स्कूटर में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी को सपोर्ट करने वाला डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, लाइटिंग के लिए फुल LED सेटअप और कास्ट एल्युमीनियम व्हील्स भी दिए गए हैं। स्कूटर का वजन लगभग 202 किलोग्राम होने के बावजूद यह राइडिंग के दौरान काफी हल्का महसूस होता है।
2021 हीरो प्लेजर प्लस एक्सटेक
लंबे इंतजार के बाद हीरो मोटोकॉर्प ने अपने प्लेजर प्लस स्कूटर के टॉप वेरिएंट एक्सटेक को लॉन्च कर दिया है। इंडिकेटर-माउंटेड फ्रंट एप्रन, फ्लैट फुटबोर्ड, पिलर बैकरेस्ट, फ्लैट-टाइप सीट और क्रोम एक्सेंट के साथ स्कूटर को येलो पेंट जॉब के साथ मार्केट में उतारा गया है। स्कूटर में स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ ब्लूटूथ को सपोर्ट करने वाला सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, H-आकार के DRL के साथ LED हेडलैंप और टेललाइट हैं, जो पहले से 25 प्रतिशत अधिक लाइट देता है।
2021 प्लेजर प्लस एक्सटेक में हैं 110cc का इंजन
नए 2021 हीरो प्लेजर प्लस में BS6 मानकों को पूरा करने वाला 110cc एयर-कूल्ड, सिंगल सिलिंडर इंजन दिया गया है, जो 7,000rpm पर 8hp की पावर और 5,500rpm पर 8.7Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इंजन को CVT गियरबॉक्स से भी जोड़ा गया है। राइडर की सुरक्षा के लिए प्लेजर प्लस में इंटीग्रेटेड ब्रेकिंग सिस्टम के साथ दोनों पहियों पर ड्रम ब्रेक दिए गए है। 2021 हीरो प्लेजर प्लस के इस टॉप एक्सटेक वेरिएंट की कीमत 69,500 रुपये हैं।