इन पांच आसान टिप्स की मदद से रखें अपनी कार की बैटरी का ख्याल
किसी भी कार के लिए जितना जरूरी उसका इंजन होता है उतनी ही महत्वपूर्ण बैटरी भी होती है। बैटरी के बिना कार चलाना तो दूर उसे स्टार्ट भी नहीं किया जा सकता। पहले लॉकडाउन में बहुत दिनों तक बंद रहने और अब बारिश की वजह से कारों की बैटरी पर इसका बुरा असर पड़ रहा है। इसलिए आज हम आपके लिए कुछ ऐसे टिप्स लेकर आए हैं जिससे आप बहुत आसानी से कार की बैटरी का ख्याल रख सकते हैं।
थोड़े-थोड़े दिन बाद कार स्टार्ट करते रहें
सभी लीड-एसिड बैटरी समय के साथ बिना यूज के भी डिस्चार्ज होती है, जिसे 'सेल्फ-डिस्चार्ज' कहा जाता है। यह कमरे के तापमान पर प्रतिदिन एक प्रतिशत की दर से, 10 डिग्री सेल्सियस पर प्रतिदिन 0.25 प्रतिशत की दर से और 30 डिग्री सेल्सियस पर 1.5 प्रतिशत प्रतिदिन की दर से सेल्फ डिस्चार्ज होती है। इसलिए अपने कार को लंबे समय के लिए बंद न रखें। इसे बीच-बीच में चलाते रहें ताकि इंजन से बैटरी चार्ज हो सके।
कम दूरी के सफर में चार्ज नहीं होती बैटरी
हर बार जब आप अपनी कार स्टार्ट करते हैं तो एक झटके में बैटरी से बहुत-सी पावर कार को स्टार्ट करने के लिए ली जाती है और फिर यात्रा के दौरान यह इंजन द्वारा रिचार्ज होती है। इसलिए अगर आप केवल थोड़ी दूरी के लिए गाड़ी चला रहे हैं तो बैटरी के लिए खोई हुई पावर की मात्रा को वापस प्राप्त करना मुश्किल होगा और यदि आप हर दिन ऐसा करते हैं तो बैटरी वोल्टेज लगातार कम हो जाएगा।
हमेशा बैटरी क्लैंप का करें उपयोग
कंपन आपकी कार की बैटरी के जीवन को कम कर सकता है, इसलिए यह महत्वपूर्ण है कि आप हमेशा बैटरी क्लैंप का उपयोग करें ताकि यह बैटरी से एक समान मात्रा में करंट पास कर सके। अगर बैटरी से कार के कनेक्टर्स को कसकर टाइट नहीं किया गया तो करंट का अत्यधिक कंपन आपकी बैटरी के अंदर के पार्ट्स को नुकसान पहुंच सकता है। साथ ही शॉर्ट सर्किट होना का खतरा भी बना रहता है।
ग्रीस के इस्तेमाल से बचे
अक्सर देखने में आता है कि लोग बैटरी टर्मिनल पर ग्रीस लगा देते हैं जो टर्मिनल की सतहों और आसपास की हवा और नमी के बीच एक लेयर बनाकर बैटरी को जल्दी डिस्चार्ज होने से बचाती है। जो ग्रीस लगाया जाना चाहिए वह सफेद लिथियम ग्रीस है और हम अक्सर कोई भी ग्रीस का उपयोग कर लेते हैं। यह कार की बैटरी को खराब कर सकता है। इसलिए ग्रीस की जगह घर में मिलने वाली पैट्रोलियम जैली का उपयोग करें।
बंद इंजन में न करे AC और लाइट का प्रयोग
कार की बैटरियां सबसे ज्यादा तब चलती हैं जब उन्हें 100 प्रतिशत चार्ज के करीब रखा जाए। इसलिए जब इंजन नहीं चल रहा हो तो कार की हेडलाइट्स, इंटीरियर लाइट या AC जैसी चीजों को न चलाएं। अक्सर लोग गाड़ी की लाइट या AC जैसे छोटी चीजों को बंद करना भूल जाते हैं, जिससे वो बैटरी के पूरी तरह डिस्चार्ज होने तक जलते रहते हैं। इसलिए गाड़ी से निकलने से पहले हमेशा सुनिश्चित करें कि सारी चीजें बंद हैं।