मर्सिडीज बेंज A-क्लास लिमोसिन फेसलिफ्ट की टेस्टिंग हुई शुरू, अगले साल होगी लॉन्च
क्या है खबर?
मर्सिडीज की एक और लग्जरी कार मर्सिडीज बेंज A-क्लास लिमोसिन फेसलिफ्ट जल्द लॉन्च होने वाली है। कंपनी ने इसकी टेस्टिंग शुरू कर दी है और यह अगले साल लॉन्च होगी।
इसकी खास बात है कि यह एक इंडिया बाउंड कार है जो इसी साल मार्च में लॉन्च हुई मर्सिडीज बेंज A-क्लास लिमोसिन का अपडेटेड वर्जन है।
आपको बता दें कि मर्सिडीज इसके एक हैचबैक वर्जन पर भी काम कर रही है, जिसे कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा गया है।
एक्सटिरीयर
कार के फ्रंट और बैक को मिलेगा नया लुक
टेस्टिंग के दौरान ली गई स्पाइ इमेज से पता चलता है कि इसके फ्रंट और बैक को रिडिजाइन किया गया है, क्योंकि केवल इन्हीं जगहों पर कैमोफ्लेज लगाए गए थे।
इस मॉडल को रिडिजाइन किया गया फ्रंट बंपर और हेडलैंप्स का एक ट्वीक्ड सेट भी मिलेगा।
जानकारी के मुताबिक, कार के पीछे की तरफ एक नया मेश ग्रिल है, जिसमें सेंसर का एक सेट लगा है। यह सेट इलेक्ट्रॉनिक ड्राइवर असिस्टेंस में सहायता करता है।
इंटीरियर
अपडेटेड फीचर्स के साथ आएगी फेसलिफ्ट
मर्सिडीज बेंज A-क्लास लिमोसिन फेसलिफ्ट के केबिन फीचर्स के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं है, पर अनुमान है कि इंडिया बाउंड मॉडल अपडेटेड इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ आएगा।
फिलहाल मौजूदा मॉडल में ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, 64 कलर एम्बिएंट लाइटिंग और तीन स्पोक मल्टीफंक्शनल स्टीयरिंग व्हील के साथ पांच लोगों के बैठने की जगह दी गई है।
इसके अलावा डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और MBUX इंफोटेनमेंट कंसोल के लिए दो 10.25 इंच की स्क्रीन्स लगाई गई हैं।
इंजन
बेस मॉडल से साझा करेगी इंजन
पावरट्रेन के लिए फेसलिफ्ट वर्जन 1.3 लीटर चार-सिलेंडर पेट्रोल और 2.0 लीटर चार-सिलेंडर डीजल विकल्पों में आएगा।
साथ ही इसमें 2.0 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन भी दिया जाएगा, जो 301bhp की पावर और 400Nm का टॉर्क देता है।
मर्सिडीज बेंज A-क्लास लिमोसिन फेसलिफ्ट को सात और आठ स्पीड AMT और DCT गियरबॉक्स के साथ भी लैस किया जाएगा।
उम्मीद है कि ये अपने बेस मॉडल के साथ इंजन को साझा कर सकती है।
जानकारी
कीमत और उपलब्धता
मर्सिडीज बेंज A-क्लास लिमोसिन फेसलिफ्ट की कीमत के बारे में जानकारी के लिए इसके लॉन्च होने तक का इंतजार करना होगा। दूसरी तरफ इसके बेस मॉडल की कीमत 39.90 लाख रुपये है जो 56.24 लाख की रेंज तक जाता है।