2022 में लॉन्च होगा BMW 3 सीरीज का फेसलिफ्टेड वेरिएंट, मिलेंगे ये फीचर्स
जर्मनी की दिग्गज ऑटोमेकर BMW, 2022 की शुरुआत में अपनी फेसलिफ्टेड 3 सीरीज सेडान को पेश करेगी। BMW की यह कार भारत सहित सभी देशों में लॉन्च की जाएगी। इस कार को जर्मनी की सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया जा चुका है, जिससे वाहन के डिजाइन का पता चलता है। तस्वीरों से पता चलता है कि इसमें स्लोपिंग रूफ, बड़ा रेडिएटर ग्रिल, रिडिजाइन किया गया आकर्षक बम्पर और मल्टी-स्पोक व्हील उपलब्ध होंगे।
कैसा है BMW 3 सीरीज का डिजाइन?
BMW अपनी हर कार की तरह 3 सीरीज (फेसलिफ्ट) को भी आकर्षक डिजाइन के साथ पेश करेगी। इसमें स्लोपिंग रूफ, आकर्षक हुड, नए LED डीआरएल के साथ हेडलाइट और डिजाइन किए गए एयर इंटेक बम्पर दिए गए हैं। कार में ब्लैक-आउट बी-पिलर्स, इंडिकेटर-माउंटेड ORVMs, शार्प बॉडी लाइन्स और डिजाइनर मल्टी-स्पोक व्हील्स भी उपलब्ध रहेंगे। पीछे की तरफ शार्क-फिन एंटीना, एल-शेप टेललाइट्स और ट्विन एग्जॉस्ट टिप्स मिलेंगे। डाइमेंशन के हिसाब से कार का व्हीलबेस 2,810mm हो सकता है।
मिल सकता है मल्टीपल पावरट्रेन का विकल्प
रिपोर्ट्स की मानें तो नई BMW 3 सीरीज में मल्टीपल पावरट्रेन का विकल्प मिल सकता है और इसे पेट्रोल और डीजल वेरिएंट के साथ पेश किया जा सकता है। कार में 2.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन मिल सकता है जो 258hp की पावर और 400Nm का टार्क जनरेट करता है और इसमें 2.0-लीटर टर्बो-डीजल का विकल्प भी मिल सकता है जो 190hp की पावर और 400Nm का टार्क जनरेट करेगा। कार इलेक्ट्रिक पावरट्रेन में भी उपलब्ध हो सकती है।
मिलेंगे ये फीचर्स
BMW 3 सीरीज (फेसलिफ्ट) में शानदार 5-सीटर केबिन उपलब्ध होगा, जिसमें ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, पार्किंग सेंसर, की-लेस एंट्री और क्रूज़ कंट्रोल के साथ एक मल्टीफ़ंक्शनल पावर स्टीयरिंग व्हील दिए जाएंगे। इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और इंफोटेनमेंट सिस्टम भी उपलब्ध होगा। आपको बता दें कि यात्रियों की सुरक्षा के लिए कार में कई एयरबैग, एक रियर-व्यू कैमरा, क्रैश सेंसर, एक इंजन इम्मोबिलाइज़र, और ABS के साथ EBD दिए गए हैं।
क्या है इसकी कीमत?
नई BMW 3 सीरीज (फेसलिफ्ट) के कीमत और उपलब्धता की जानकारी इसके लॉन्च के समय ही दी जाएगी। हालांकि, भारत में यह कार वर्तमान पीढ़ी के मॉडल से थोड़ा प्रीमियम होगी जिसकी कीमत 44.90 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।