
नई कार चलाते समय इन बातों का रखें खास ध्यान, नहीं होगा कोई नुकसान
क्या है खबर?
नई कार खरीदते समय तो ग्राहक कई चीजों का ध्यान रखते हैं। फीचर्स से लेकर उसके इंजन तक, सबके बारे में जानकारी प्राप्त करने के बाद ही कार खरीदते हैं।
हालांकि, इसके बाद उसे चलाते समय कई ऐसी गलतियां कर जाते हैं, जो कार के लिए नुकसानदायक हो सकती हैं। ये गलतियां जेब के लिए भी भारी पड़ सकती हैं।
इस कारण हमने यहां नई कार का सही उपयोग करने के लिए कुछ टिप्स बताई हैं।
#1
यूजर मैनुअल जरूर पढ़ें
लोगों को नई कार खरीदने के बाद उसके साथ मिले यूजर मैनुअल को जरूर पढ़ना चाहिए।
बहुत कम लोग इस बात पर ध्यान देते हैं और बिना मैनुअल पढ़े ही उसके फीचर्स आदि के साथ छेड़खानी करने लगते हैं।
आजकल कार में कई फीचर्स उपलब्ध होते हैं और सभी का उपयोग करने का तरीका अलग-अलग होता है।
कौन सा फीचर केबिन में लगी किस बटन से काम करेगा यह जानने के लिए मैनुअल पढ़ें।
#2
शहर के साधारण ट्रैफिक में करें ड्राइविंग
नई कार खरीदते ही लोग ट्रिप पर जाने की योजना बना लेते हैं, लेकिन उन्हें हाईवे से हटकर शहर की सड़कों पर कम ट्रैफिक में ड्राइविंग करनी चाहिए।
कार को अलग-अलग रिवॉल्यूशन पर मिनट (rpm) पर अलग-अलग स्पीड पर चलाना चाहिए। इससे कार की अलग-अलग rpm पर अधिक लोड उठाने की क्षमता बढ़ती है।
हालांकि, रनिंग इन पीरियड यानी 1,000 किलोमीटर पूरा करने तक अधिक ट्रैफिक में कार चलाने से बचना चाहिए।
#3
कम दूरी के लिए न करें नई कार का उपयोग
नई कार चलाने के शौक के कारण लोग थोड़ी दूर जाने के लिए भी उसका उपयोग करते हैं, लेकिन उन्हें इससे बचना चाहिए।
नई कार में इंजन ऑयल को गर्म होने के लिए अधिक तापमान चाहिए होता है और छोटी दूरी में इंजन पूरी तरह से गर्म नहीं हो पाता है और ऑयल को पर्याप्त तापमान नहीं मिलता है।
इससे इंजन की परफॉर्मेंस पर असर पड़ता है। इसलिए कोशिश करें कि नई कार से छोटी-छोटी ट्रिप पर न जाएं।
#4
रफ्तार में न चलाएं
लोगों को तेज रफ्तार में कार चलाना काफी पसंद होता और नई कार चलाते समय लोग अधिक रफ्तार चाहते हैं। हालांकि, ऐसा करने से उसे कई नुकसान पहुंच सकते हैं।
रफ्तार देने के लिए लोग एक्सीलेटर को पूरे बल से दबाते हैं। इससे इंजन पर भी जोर पड़ता है। साथ ही एक्सीलेटर खराब होने का भी खतरा होता है।
इसके अलावा इससे पिस्टन रिंग्स भी खराब हो सकते हैं। साथ ही माइलेज पर इसका बुरा असर पड़ सकता है।
#5
टॉप गियर में कम चलाएं कार
हाईवे पर ड्राइविंग करते समय लोगों को टॉप गियर में कार चलाने की आदत होती है और जब बात नई कार की हो तो ज्यादातर लोग ऐसा करते हैं।
टॉप गियर में गाड़ी चलाने से इंजन को ज्यादा आउटपुट देना पड़ता है, जिससे इंजन और क्लच पर अधिक दबाव पड़ता है।
इसके अलावा शुरुआत में क्रूज कंट्रोल का भी इस्तेमाल न करें क्योंकि इसमें थ्रॉटल एक ही पोजिशन में रहता है और यह इंजन के लिए ठीक नहीं है।