दुर्घटनाओं से बचने के लिए गाड़ी के टायर्स की इन बातों का रखें ध्यान
आए दिन सड़क दुर्घटनाओं की खबरें सुनने को मिलती रहती हैं। ज्यादातर दुर्घटनाएं ज्यादा स्पीड के कारण होती हैं। वहीं कई बार इसका कारण वाहन के टायर का फट जाना भी होता है। कार के टायर्स उसके लिए सबसे जरूरी चीज होते हैं और उनके फटने से लोग अपनी जान से हाथ तक धो बैठते हैं। इसलिए आपको कार के टायर्स की अधिक देखभाल करनी चाहिए और दुर्घटनाओं से बचने के लिए नीचे बताई गई बातों का ध्यान रखना चाहिए।
कहीं भी जाने से पहले टायर की जांच करना है बहुत जरूरी
चाहे आप लंबे सफर पर जाएं या फिर छोटे पर, सफर पर निकलने से पहले आपको टायर की जांच कर लेनी चाहिए। कई बार लोग सोचते हैं कि वे अपनी कार की इतनी देखभाल करते हैं कि उन्हें सफर पर निकलने से पहले उसकी जांच करने की जरूरत नहीं होती है। हालांकि, ऐसा मानना सही नहीं हैं। खासतौर पर जब आप टायर्स की बात कर रहे हों। इसलिए सफर पर नकलने से पहले एक बार उनकी जांच जरूर कर लें।
प्लेन टायर को बदलवा लें
कार की सर्विस करवाते समय इस बात पर ध्यान दें कि उसके टायर्स की थ्रेड्स पूरी तरह से घिस न गए हों। अगर ऐसा है तो बिना सोचे उन्हें बदलवा लें। बता दें कि थ्रेड्स घिस जाने से टायर्स बिल्कुल प्लेन हो जाते हैं। ऐसे में उनके पंचर होने और खराब होने का अधिक डर रहता है। इसलिए लापवाही किए बिना प्लेन टायर्स को तुरंत बदलवाना लेना चाहिए ताकि कोई दुर्घटना न हो सके।
प्रेशर मेंटेन रखें
टायर में कितनी हवा होनी चाहिए यह उसके प्रकार पर निर्भर करता है। आपकी कार के टायर्स में कितनी हवा होनी चाहिए, यह जानने के लिए आप कार निर्माता या फिर डीलर की मदद ले सकते हैं। इसके अलावा कार के मैनुअल में भी इसके बारे में लिखा होता है। अगर कार में उचित हवा नहीं होगी तो उसे कंट्रोल करने में समस्या आएगी, जिससे दुर्घटना होने का अधिक डर होगा। इसलिए इस बात का ध्यान रखें।
एक साथ बदलें सभी टायर्स
कई लोग सभी टायर्स को एक साथ नहीं बदलते हैं। अगर आप एक-दो टायर बदलते हैं तो इससे उसको कंट्रोल करने और बैलेंस करने में दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है। इसलिए एक साथ कार के चारों टायर्स बदलवाएं।
बड़े टायर न लगवाएं
कार हो या बाइक आजकल उनका मॉडिफिकेशन कराना आम बात है। जब भी आप उनके मॉडिफिकेशन की बात करते हैं तो सबसे पहले बड़े टायर्स लगवाने के बारे में सोचते हैं। बड़े टायर देखने में अच्छे तो लगते हैं, लेकिन इसके कई नुकसान हैं। खासकर इससे कार की बॉडी को नुकसान पहुंचना है। इसके साथ ही ड्राइविंग के समय इससे जरूरत से ज्यादा स्पीड बढ़ जाती है, इसलिए ऐसा करने से बचें।
टायर को रोटेट करते रहें
टायर्य को फटने से बचाने के लिए और लंबे समय तक चलाने के लिए आपको उन्हें समय-समय पर रोटेट करते रहना चाहिए। इसका मतलब है कि आगे के टायर्स को पीछे और पीछे के टायर्स को आगे ट्रांसफर कर देना चाहिए। इससे सिर्फ एक ही टायर पर अधिक प्रेशर नहीं पड़ेगा और सभी की लाइफ बढ़ जाएगी। अगर ऊपर गई सभी बातों का ध्यान रखा जाएगा तो टायर्स के फटने के कारण होने वाली दुर्घटनाओं से बचा जा सकता है।