टाटा पंच और सफारी का काजीरंगा एडिशन हुआ लॉन्च, ये फीचर्स बनाते हैं इन्हे खास
टाटा मोटर्स ने अपनी लाइनअप में मौजूद सफारी और पंच SUVs के काजीरंगा एडिशन को लॉन्च कर दिया है। हाल में कंपनी ने पंच के नए वेरिएंट का टीजर जारी किया था जिसे इंडियन प्रीमियम लीग (IPL) 2022 के दौरान पेश किए जाने की बात कही गई थी। इन दोनों SUVs के अलावा नेक्सन और हैरियर मॉडल के काजीरंगा एडिशन को भी लाने की योजना है। लॉन्च हुए दोनों मॉडल माइक्रो-SUV के क्रिएटिव वेरिएंट पर आधारित सिंगल फुल-लोडेड वर्जन हैं।
क्यों खास हैं ये एडिशन?
इस साल होने वाली IPL की स्पॉन्सर टाटा मोटर है। इसलिए टाटा अपनी नई पंच काजीरंगा एडिशन की पहली यूनिट को IPL में विशेष एडिशन के तौर पर नीलामी करेगी और इससे होने वाली आय काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान में संरक्षण प्रयासों के लिए दी जाएगी।
एक सींग वाले गैंडे से प्रेरित है लुक
जैसा कि नाम से पता चलता है, काजीरंगा एडिशन असम के काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान से प्रेरित है, इसलिए इन्हे नेशनल पार्क में पाए जाने वाले एक सींग वाले गैंडे से प्रेरित लुक दिया गया है। दोनों SUVs में ग्रासलैंड बेज पेंट जॉब, दोनों फ्रंट फेंडर पर ब्लैक-आउट राइनो लोगो और पूरे बॉडी में ब्लैक-आउट ORVM, पहिए और छत दिए गए हैं। इसके अलावा अलॉय व्हील्स, हैंडल और स्टेप-अप रूफ को भी काले रंग दिया गया है।
जंगल थीम पर है पूरा केबिन
इंटीरियर की बात करें तो नए टाटा पंच काजीरंगा एडिशन में डैशबोर्ड के लिए हल्की पीली मिट्टी रंग की थीम दी गई है, जबकि सफारी काजीरंगा एडिशन में डैशबोर्ड और डोर पैड्स को ट्रॉपिकल वुड थीम मिलती है। दोनों ही गाड़ियों को फीचर्स के रूप में एक वायरलेस चार्जर, एयर प्यूरीफायर, वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले के साथ एक टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल, और इंजन स्टार्ट-स्टॉप बटन मिलते हैं।
इंजन में नहीं हुआ है कोई बदलाव
दोनों मॉडलों के इंजन को पहले की तरह ही रखा गया है। पंच काजीरंगा एडिशन 1.2 लीटर एस्पिरेटेड, रेवोट्रॉन पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित होती है, जो 85bhp की पावर और 113Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन को 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन या AMT यूनिट से भी जोड़ा गया है। दूसरी तरह सफारी काजीरंगा एडिशन में 2.0 लीटर डीजल इंजन है, जो 168bhp की पावर और 350Nm टॉर्क जेनरेट करता है। यह 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आता है।
क्या है दोनों की कीमतें?
टाटा पंच काजीरंगा एडिशन को 8.59 लाख रुपये में लॉन्च किया गया है। वहीं, सफारी काजीरंगा एडिशन 21 लाख रुपये की कीमत पर उपलब्ध है। इस तरह इन दोनों मॉडल्स के लिए अतिरिक्त रकम चुकाने होंगे। सफारी का बेस मॉडल 14.99 लाख रुपये में आता है तो वहीं, पंच का बेश मॉडल 5.65 लाख रुपये की कीमत पर बिक्री के लिए उपलब्ध है। ये सभी कीमतें एक्स-शोरूम दिल्ली की है।