LOADING...
मार्च में MPV लेने से पहले जान लें इन पर मिलने वाले डिस्काउंट ऑफर्स
इन MPVs में मिल रही शानदार छूट

मार्च में MPV लेने से पहले जान लें इन पर मिलने वाले डिस्काउंट ऑफर्स

Mar 14, 2022
12:35 pm

क्या है खबर?

इन दिनों भारत में MPVs गाड़ियों को काफी पसंद किया जा रहा है। अगर आप अधिक लोगों, ज्यादा स्पेस, बहुत सारे सामान के साथ यात्रा करना पसंद करते हैं तो ये गाड़ियों बहुत ही बेहतरीन विकल्प होती हैं। मार्च महीने मे कई ऑटोमोबाइल कंपनियां अपनी MPVs पर शानदार छूट और ऑफर्स दे रही हैं। इसलिए, अगर आप इस महीने एक MPV गाड़ी लेने का मन बना रहे हैं तो एक बार इस लिस्ट पर जरूर नजर डालें।

MPV #1

महिंद्रा मराजो

महिंद्रा अपने मराजो मॉडल पर मार्च में कुल 40,200 रुपये तक का लाभ दे रही है। इसमें 20,000 रुपये तक का कैश डिस्काउंट, 15,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 5,200 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल किया गया है। वहीं, अतिरिक्त ऑफर को इसमें नहीं रखा गया है। मराजों के मिड साइज M4 प्लस और टॉप एंड M6 प्लस में 15,000 रुपये तक का कैश डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसकी शुरुआती कीमत 12.30 लाख रुपये हैं।

MPV #2

रेनो ट्राइबर

मार्च महीने में रेनो की MY2021 और MY202 ट्राइबर खरीदने पर आपको 20,000 का एक्सचेंज बेनेफिट और 10,000 रुपये का कैश डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसके अलावा दोनों वेरिएंट पर 10,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट और 5,000 रुपये की ग्रामीण छूट भी मिल सकता है। हालांकि, किगर की तरह ही ट्राइबर में भी RXE मॉडल को इन छूट से दूर रखा गया है। वहीं, ट्राइबर के लिमिटेड एडिशन पर 44,000 रुपये के लॉयल्टी बोनस मिल रहे हैं।

Advertisement

MPV #3

रेनो डस्टर

मार्च महीने में रेनो डस्टर पर 1.30 लाख रुपये तक की जबरदस्त छूट दी जा रही हैं। इसमें 50,000 रुपये का कैश डिस्काउंट, 50,000 का एक्सचेंज बेनेफिट और 30,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट दे रही है। वहीं, इसके RXZ मॉडल पर कोई छूट नहीं दी जा रही है। इसका 1.3 लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन 154hp की पावर और 254Nm पीक टार्क जनरेट करता है, जबकि 1.5 लीटर इंजन 104.5hp की पावर और 142Nm का टार्क जनरेट करता है।

Advertisement

MPV #4

महिंद्रा बोलेरो

महिंद्रा की बोलेरो पर मार्च में 24,000 रुपये के बेनेफिट्स दिए जा रहे हैं। इसमें बोलेरो में 15,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस, 3,000 रुपये का कॉर्पोरेट बेनेफिट और 6,000 रुपये का अतिरिक्त बेनेफिट रखा गया है। बोलेरो की शुरुआती कीमत 8.63 लाख रुपये है। जानकारी के लिए बता दें कि पिछले महीने ही बोलेरो के फेसलिफ्ट वर्जन को कुछ नए फीचर्स के साथ लॉन्च किया गया है। इसमें खास यात्री सुरक्षा के लिए ड्यूल एयरबैग शामिल किया गया है।

Advertisement