फरवरी में टाटा मोटर्स को मिली बढ़त, बिक्री में आया 27 प्रतिशत का उछाल
क्या है खबर?
टाटा मोटर्स ने जनवरी की तरह ही फरवरी में भी अपनी गाड़ियों की बिक्री में बढ़ोतरी जारी रखी है।
बीते महीने इसकी कुल बिक्री 27 प्रतिशत से बढ़कर 77,733 यूनिट्स हो गई, जो फरवरी, 2021 में 61,258 यूनिट्स बेची गई थी।
कंपनी ने घरेलू बिक्री, निर्यात और कमर्शियल वाहन लाइनअप में भी वृद्धि देखी है। वहीं, टाटा के इलेक्ट्रिक वाहनों की भी बाजार में खूब मांग है।
तो आइये देखते हैं कि बाकी सेगमेंट्स में कंपनी की सेल कैसी रही।
घरेलू बिक्री
कैसी रही वाहनों की घरेलू बिक्री?
टाटा मोटर्स ने घरेलू बाजार पर भी मजबूत पकड़ बनाई है।
इस साल फरवरी में कंपनी ने कुल 73,875 यूनिट्स वाहनों की घरेलू बिक्री की है, जो पिछले साल 58,366 यूनिट्स थी, जिससे कंपनी की बिक्री में 27 प्रतिशत की बढ़त हुई है।
वहीं, महीने-दर-महीने की बात करें तो जनवरी महीने में बेचे गए 72,485 यूनिट्स की तुलना में वाहनों की घरेलू बिक्री में 1.9 प्रतिशत की वृद्धि हासिल की है।
कमर्शियल वाहन
कमर्शियल वाहनों की बिक्री पर पड़ा कैसा असर?
बीते महीने टाटा मोटर्स की कमर्शियल वाहनों की कुल बिक्री फरवरी, 2021 की तुलना में 11 प्रतिशत से बढ़कर 37,552 यूनिट्स हो गई है। पिछले साल फरवरी में कंपनी ने 33,859 यूनिट्स की कुल कमर्शियल बिक्री की थी।
वहीं, फरवरी में कमर्शियल वाहनों के निर्यात पर नजर डालें तो यह आंकड़ा पिछले साल की 2,718 यूनिट्स से बढ़कर 3,658 यूनिट्स हो गया है।
इस तरह कमर्शियल वाहनों के निर्यात पर कंपनी ने 35 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है।
सेल्स रिपोर्ट
मध्यम और भारी वाहनों के लिए अच्छा रहा फरवरी
फरवरी महीना मध्यम साइज के कमर्शियल वाहनों और भारी वाहनों (M&HCV) के लिए भी अच्छा रहा।
इनकी घरेलू बिक्री में 18 प्रतिशत तक का उछाल देखा गया है।इस साल फरवरी में कंपनी ने कुल 10,233 यूनिट्स M&HCV वाहनों की बिक्री की है।
यह आंकड़ा पिछले साल फरवरी में 8,664 यूनिट्स का था।जिससे पिछले साल की तुलना में मध्यम साइज के कमर्शियल वाहनों और भारी वाहनों की घरेलू बिक्री में कंपनी को 4,627 यूनिट्स की बढ़त मिली।
सेल्स रिपोर्ट
पैसेंजर वाहनों की घरेलू बिक्री में भी आया उछाल
फरवरी, 2022 में पैसेंजर वाहनों की मांग में भी इजाफा हुआ है, जिससे कंपनी की बिक्री पिछले साल की तुलना में 47 प्रतिशत बढ़ी है।
फरवरी, 2021 में कंपनी ने 27,225 यूनिट्स पैसेंजर वाहनों की घरेलू बिक्री की थी, जो इस साल बढ़कर 39,981 यूनिट्स हो गई है।
वहीं, महीने-दर-महीने सेल की बात करें तो बीते महीने कंपनी को इस सेगमेंट में 1.99 प्रतिशत नुकसान हुआ है। इस साल जनवरी में 40,777 यूनिट्स पैसेंजर वाहनों की घरेलू बिक्री हुई थी।
न्यूजबाइट्स प्लस
कई नई गाड़ियां लाने की है तैयारी
इन दिनों टाटा भारतीय कार बाजार में मजबूत पकड़ बनाने की तैयारी में है।
फरवरी में टाटा भारत में सबसे ज्यादा SUV बेचने वाली कंपनी बन गई थी। अब इस बढ़ोतरी को बरकरार रखने के लिए टाटा अपने पोर्टफोलियो का विस्तार करने की योजना बना रही है, जिसके तहत यह भारत में कई नए मॉडल लॉन्च करने वाली है।
इसमें अपडेटेड नेक्सन, ब्लैकबर्ड मिड साइज SUV और नई सिएरा EV जैसी कई गाड़ियां हैं।