इस साल की सबसे सुरक्षित कार बनी मर्सिडीज-बेंज EQS, सेफ्टी रेटिंग में मिले सबसे ज्यादा अंक
यूरो NCAP टेस्ट के तहत हाल ही में मर्सिडीज-बेंज EQS का क्रैश टेस्ट किया गया, जिसमें शानदार प्रदर्शन करते हुए इसने परफेक्ट पांच की रेटिंग हासिल की है। गौर करने वाली बात यह है कि बेंज EQS को इस साल टेस्ट में शामिल होने वाली सभी कारों से ज्यादा अंक मिले है, जिससे यह 2021 में सबसे सुरक्षित कार भी बन गई है। भारतीय खरीदारों के लिए यह बहुत मायने रखती है क्योंकि इसे अगले साल यहां लॉन्च किया जाएगा।
क्या होती है NCAP रेटिंग?
कम वाहन सुरक्षा मानकों वाली कारों से सड़क दुर्घटना का ज्यादा खतरा बना रहता है, इसलिए सभी नई कारों को सुरक्षा के न्यूनतम मानक को पूरा करना होता है। इसके लिए न्यू कार असिस्टेंस प्रोग्राम (NCAP) स्थापित किए गए हैं ताकि संबंधित अधिकारियों द्वारा देखा जा सके कि ये कारें दुनियाभर में अप्रूव्ड सेफ्टी स्टैंडर्ड टेस्ट में पास कर पाती हैं या नहीं। इसमें ग्लोबल NCAP, यूरो NCAP और ASEAN NCAP जैसी कई टेस्ट एजेंसियां शामिल हैं।
बेंज EQS मिले सबसे ज्यादा अंक
मर्सिडीज-बेंज EQS सेडान कार को एडल्ट ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन के लिए 100 में से 95 प्रतिशत रेटिंग मिली हैं। इसमें सामने की तरफ सुरक्षा के लिए 16 में से 14.7 अंक और साइड सुरक्षा के लिए 4 में से पूरे 3.9 अंक मिले हैं। वहीं, बच्चों की सुरक्षा की बात करें तो इस MPV ने 91 प्रतिशत के साथ अधिकतम 24 में से 24 अंक हासिल किये हैं और सेफ्टी फीचर्स के लिए इसे 13 में से 9 अंक मिले हैं।
बाकी सेगमेंट में भी मिली जबरदस्त रेटिंग
मर्सिडीज-बेंज EQS को सड़क पर चल रहे लोगों की सुरक्षा के लिए 76 प्रतिशत की रेटिंग के साथ कुल 36 अंक मे से 25.8 अंक मिले हैं। वहीं, सुरक्षा सहायता के लिए दिए गए फीचर्स के लिए इस सेडान कार ने कुल 12.90 अंक के साथ 80 प्रतिशत की रेटिंग हासिल की है। इसमें कार को स्पीड असिस्टेंस के लिए 3 में से 2.5 अंक और लेन सपोर्ट के लिए 4 में से 3.3 अंक दिए गए हैं।
मिलेगी लंबी बॉडी के साथ हल्की ढलान वाली छत
भारत में EQS की टेस्टिंग शुरू हो चुकी है और इसे कई बार स्पॉट किया जा चुका है। कहा जा रहा है कि कार का सिल्हूट मौजूदा EQC के जैसा होगा जिसमें एक लंबी बॉडी के साथ एक हल्की ढलान वाली छत होगी। EQS कार का बाहरी लुक मध्यम आकार की कार के मॉडल को टक्कर देता है, जिससे संभावना जताई है कि यह अपने सेडान मॉडल की तरह प्रीमियम फीचर के साथ बाजार में आएगी।
EQS में हैं दो बैटरी विकल्प
वैश्विक बाजार में उपलब्ध मॉडल के अनुसार इसमें दो तरह का बैटरी पैक दिया गया है। पहला 78kWh का बैटरी पैक है, जबकि दूसरा 90kWh बैटरी पैक है। इसके अलावा यह दो वेरिएंट में भी आता है। पहला वेरिएंट EQS 450 है जो 333hp का पावर जनरेट करता है। वहीं, दूसरा वेरिएंट EQS 580 4MATIC है, जो 523hp के पावर आउटपुट और ऑल-व्हील-ड्राइव के साथ आता है। यह कार सिंगल चार्ज पर 700 किलोमीटर से अधिक की रेंज देती है।
कीमत और उपलब्धता
भारत में मर्सिडीज-बेंज EQS अगले साल जनवरी में लॉन्च हो सकती है और उम्मीद की जा रही है कि इसकी कीमत 1.75 करोड़ रुपये के आस-पास होगी। भारत में यह e-ट्रॉन और जगुआर i-पेस जैसी लग्जरी जड़ियों से मुकाबला करेगी।