भारत में किआ कैरेंस की जबरदस्त मांग, अब तक 19,000 यूनिट्स की बुकिंग
क्या है खबर?
किआ की नई मल्टी पर्पज कार (MPV) कैरेंस को खूब पसंद किया जा रहा है। पिछले हफ्ते ही इसे भारतीय बाजार में लॉन्च किया गया था।
लोगों को यह इतनी पसंद आ रही है कि इसके लिए अबतक कंपनी को 19,000 यूनिट्स की बुकिंग मिल चुकी है।
बता दें कि कार को किआ इंडिया की वेबसाइट और कंपनी किसी भी डीलरशिप से 25,000 रुपये देकर बुक किया जा सकता है। इसकी डिलीवरी जल्द ही शुरू होने वाली है।
डिजाइन
कैसा है कार का लुक?
इस कार में 16-इंच के अलॉय व्हील्स, बीच में पतली लाइट स्ट्रिप के साथ रैपराउंड LED टेललैंप और ORVM पर इंटीग्रेटेड टर्न सिग्नल दिए गए हैं।
साथ ही इसमें नया बोनट स्ट्रक्चर, इंटीग्रेटेड LED डे-टाइम रनिंग लाइट्स (DRL), बंपर के नीचे चौड़े सेंट्रल एयर इनटेक इसके लुक को और शानदार बनाते हैं।
आपको बता दें कि कैरेंस में सेगमेंट का सबसे लंबा व्हीलबेस दिया गया है। इसका व्हीलबेस 2,780mm है। वहीं, इसकी लंबाई 4,540mm, चौड़ाई 1,800mm और ऊंचाई 1,700mm है।
ट्रिम्स
कुल 15 ट्रिम्स में उपलब्ध है यह कार
बता दें कि भारतीय बाजार में किआ कैरेंस को पांच वेरिएंट्स- प्रीमियम, प्रेस्टीज, प्रेस्टीज प्लस, लग्जरी और लग्जरी प्लस में पेश किया गया है।
वहीं, यह मैनुअल ट्रांसमिशन (MT) ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन (AT) और डुअल-टच ट्रांसमिश (DCT) के साथ कुल 15 ट्रिम्स में उपलब्ध है।
अगर रंगों की बात करें तो कैरेंस को इंटेंस रेड, ऑरोरा ब्लैक पर्ल, ग्रेविटी ग्रे, ग्लेशियर व्हाइट पर्ल, क्लियर व्हाइट, इंपीरियल ब्लू, मॉस ब्राउन और स्पार्कलिंग सिल्वर में पेश किया गया है।
इंजन
कार में मिलते पेट्रोल इंजन के विकल्प
कैरेंस को 1.5 लीटर और 1.4 लीटर के पेट्रोल और 1.5 लीटर के डीजल पावरट्रेन के साथ लॉन्च किया गया है।
बता दें कि पेट्रोल इंजन 115hp से 140hp के बीच पावर जनरेट करता है, जबकि इसका डीजल इंजन 115hp की पावर के साथ आता है।
इसमें कनेक्टेड कार तकनीक के साथ 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, पुश-बटन स्टार्ट-स्टॉप, क्रूज कंट्रोल, सनरूफ, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स और 64 रंगों की एम्बिएंट लाइटिंग दी जाएगी।
जानकारी
क्या है इसकी कीमत?
किआ कैरेंस को 8.99 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया है, जो टॉप वेरिएंट के लिए 16.99 लाख रुपये तक जाती है। ये दोनों ही कीमत एक्स-शोरूम की है। कैरेंस MPV मारुति अर्टिगा और महिंद्रा मराजो जैसी गाड़ियों के साथ मुकाबला करेगी।
वेरिएंट्स
न्यूजबाइट्स प्लस (जानकारी)
हाल में मिली जानकारी से पता चलता है कि किआ इंडिया ने अपनी लोकप्रिय सेल्टोस और कार्निवल मॉडल के चुनिंदा मॉडलों की बिक्री बंद कर दी है।
इन मॉडलों में सेल्टोस के HTK प्लस डीजल ऑटोमैटिक वेरिएंट को और कार्निवल के बेस-स्पेक प्रीमियम 7-सीटर वेरिएंट को हटा दिया है।
कंपनी ने इसके कारण का खुलासा फिलहाल नहीं किया है, लेकिन कंपनी ने अपने डीलर नेटवर्क को 19 फरवरी से इन वेरिएंट्स की बुकिंग लेने से मना कर दिया है।