विज्ञापन में दिखी मारुति सुजुकी बलेनो फेसलिफ्ट, सेगमेंट में सबसे ज्यादा देगी माइलेज
वाहन निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी अपनी नई बलेनो कार की लॉन्चिंग की तैयारी कर रही है। कंपनी ने आधिकारिक TV विज्ञापन में इसका खुलासा किया है। कार को इसी हफ्ते लॉन्च किया जा सकता है। इसमें 9.0 इंच का HD डिस्प्ले मिलेगा, जो कंपनी की किसी भी कार के लिए पहली बार इस्तेमाल किया गया है। कंपनी का दावा है कि इस सेगमेंट में यह कार सबसे ज्यादा माइलेज देगी। आइए इस कार के बारे में जानते हैं।
कैसा होगा कार का लुक?
बलेनो के लगभग सारे बॉडी पैनल को फिर से डिजाइन किया गया है, जिससे यह पहले से ज्यादा बड़ी नजर आती है। वहीं, इसका साइड लुक काफी हद तक मौजूदा मॉडल की तरह ही दिखता है। पीछे की तरफ नई बलेनो में टेलगेट डिजाइन, बंपर और LED हाइलाइट्स के साथ नए एल-आकार के टेललैंप्स को अपडेट किया गया है। इसमें मस्कुलर बोनट, क्रोम आउटलाइन के साथ ब्लैक-आउट ग्रिल, चौड़ा एयर डैम, पावर एंटेना और रूफ-माउंटेड स्पॉइलर भी दिए गए हैं।
हाइब्रिड पॉवरट्रेन विकल्प में आएगी यह कार
नई बलेनो पेट्रोल और स्मार्ट हाइब्रिड दोनों पावरट्रेन विकल्पों के साथ आ सकती है। पेट्रोल वेरिएंट में 1.2 का लीटर VVT इंजन दिया गया है, जो 82hp की पावर और 113Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। वहीं, स्मार्ट हाइब्रिड वेरिएंट में 1.2 लीटर वाला डुअलजेट, डुअल VVT इंजन दिया गया है, जो लिथियम-आयन और लेड एसिड बैटरी द्वारा चलने में सक्षम है। बता दें कि एक लीटर पेट्रोल में यह कार 24 किलोमीटर दूरी तय करने में सक्षम होगी।
कार में मिलेंगे ये फीचर्स
नई मारुति सुजुकी बलेनो में 9-इंच स्मार्टप्ले प्रो प्लस इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है, जिसे पिछले 7-इंच की स्मार्टप्ले स्टूडियो इंफोटेनमेंट सिस्टम की तुलना में काफी अधिक सुविधाएं देने की उम्मीद है। इसके अलावा खास स्टैंडअलोन और बड़ा स्मार्टप्ले प्रो टचस्क्रीन यूनिट डिजाइन किया है। नए टचस्क्रीन में बिल्कुल नया इंटरफेस मिलेगा जिसमें क्रिस्पर ग्राफिक्स होंगे। स्मार्टप्ले प्रो प्लस में इन-बिल्ट नेविगेशन सिस्टम, हेड अप डिस्प्ले और ऐपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो के साथ कनेक्टेड कार फीचर्स दिए जाएंगे।
इस कीमत पर लॉन्च होगी कार
नई बलेनो की कीमत और उपलब्धता की जानकारी इसके लॉन्च के समय दी जाएगी। हालांकि, अनुमान लगाया जा रहा है कि इसकी कीमत मौजूदा मॉडल से थोड़ी प्रीमियम होगी, जिसकी शुरूआती कीमत 5.90 लाख रुपये और टॉप मॉडल की कीमत 9.10 लाख रुपये है। कार के नए संस्करण में कई बदलाव होंगे जो इसे बाजार में खरीदारों के लिए और भी आकर्षक बना देंगे। इसका मुकाबला फॉक्सवैगन पोलो और हुंडई i20 जैसे प्रतिद्वंद्वियों से होगा।
न्यूजबाइट्स प्लस (जानकारी)
भारत में इस कार को चार ट्रिम्स सिग्मा, डेल्टा, जेटा और अल्फा में 11 वेरिएंट में पेश किया जाएगा। अतिरिक्त फीचर्स के रूप में कार में रिमोट कीलेस एंट्री, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ORVM, पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप, ऑटो AC और फॉलो मी होम हैडलैंप्स मिलेंगे। यात्रियों की सुरक्षा के लिए इसमें छह एयरबैग, इम्मोबिलाइजर, एंटी-ब्रेकिंग-सिस्टम, रिवर्स पार्किंग सेंसर और कैमरे दिए जाएंगे। नई बलेनो को ग्लोबल NCAP टेस्ट में मिलने वाली 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग के हिसाब से बनाया गया है।