जनवरी से मर्सिडीज-बेंज और वोल्वो जैसी लग्जरी कंपनियों ने बढाए गाड़ियों के दाम, देखें पूरी लिस्ट
क्या है खबर?
नए साल के शुरू होते ही गाड़ियों को खरीदने के लिए ग्राहकों की जेब पर अतिरिक्त बोझ पड़ने वाला है।
पहले टाटा और होंडा जैसे कंपनियों ने अपनी गाड़ियों की कीमत में इजाफा करने की घोषणा की और अब लग्जरी कारें बनाने वाली कंपनियों ने भी अपनी कारों की कीमतों को बढ़ाने का फैसला लिया है।
इसमें वोल्वो, ऑडी, मर्सिडीज-बेंज और फॉक्सवैगन जैसे ब्रांड शामिल हैं।
तो आइए जानते हैं किस कंपनी ने कितने रुपये की बढ़ोतरी की है।
#1
वोल्वो
लग्जरी वाहन निर्माता वोल्वो कार इंडिया 1 जनवरी, 2022 से अपने चुनिंदा मॉडलों पर एक लाख से तीन लाख रुपये तक का इजाफा करने वाली है।
इसमें वोल्वो की XC40 की कीमतें दो लाख रुपये से बढ़ गई हैं। वहीं, XC60 कि कीमतों को 1.6 लाख रुपये से बढ़ाया गया है।
सबसे ज्यादा इजाफा कंपनी की सेडान कार XC90 में हुआ है। इसकी कीमत को तीन लाख रुपये तक बढ़ा दिया गया है।
#2
ऑडी
ऑडी ने अपने पूरी मॉडल रेंज पर 3 प्रतिशत कीमत बढ़ोतरी की घोषणा की है।
कंपनी ने इसका जिम्मेदार इनपुट लागत में हुई बढ़ोतरी को ठहराया है और नई कीमतें 1 जनवरी से लागू हो जा रही है।
ऑडी ने इस साल नौ नए उत्पाद लॉन्च किए, जिनमें पांच इलेक्ट्रिक कारें शामिल हैं।
इस तरह भारत में अब आपको ऑडी की ई-ट्रॉन, ई-ट्रॉन स्पोर्टबैक, ई-ट्रॉन GT और RS ई-ट्रॉन GT विकल्प मिलेंगे।
#3
मर्सिडीज-बेंज
मर्सिडीज-बेंज भी नए साल में अपनी गाड़ियों के दामों को बढ़ाने जा रही है।
मर्सिडीज-बेंज के चुनिंदा मॉडलों पर 3 प्रतिशत की वृद्धि की गई है। हालांकि, वैसे ग्राहक जिन्होंने अपनी कार बुक करा ली है, लेकिन उनका वेटिंग पीरियड चार महीने से ज्यादा है, उन्हे इस बढ़ोतरी से दूर रखा जाएगा।
मौजूदा समय में मर्सिडीज की A-क्लास, GLA, GLE 400, GLE 400d और E-क्लास मॉडल बिक्री के लिए उपलब्ध हैं।
#4
फॉक्सवैगन
वाहन निर्माता कंपनी फॉक्सवैगन नए साल से अपनी गाड़ियों की कीमतों को बढ़ाने जा रही है। इस बढ़ोतरी में पोलो, टाइगुन और वेंटो को रखा गया है।
कंपनी के मुताबिक, अलग-अलग मॉडलों के आधार पर कीमतों में 2 से 5 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी की गई है।
आपको बता दें कि इसी साल अक्टूबर में टाइगुन SUV को लॉन्च किया गया था और महज तीन महीनों में ही इसकी कीमत में इजाफा किया जा रहा है।
न्यूजबाइट्स प्लस
ये कंपनियां भी बढ़ा रही हैं वाहनों के दाम
होंडा भी 2022 में अपनी चुनिंदा कारों की कीमतों को बढ़ा रही है। वहीं, रेनो भी अपनी सभी मॉडल रेंज की कीमतों की वृद्धि पर विचार कर रही है।
कमोडिटी की कीमतों में लगातार में इजाफे को देखते हुए टाटा मोटर्स भी जनवरी 2022 में अपने वाहनों की कीमतों में बढ़ोतरी पर विचार कर रही है।
वहीं, मारुति सुजुकी ने कुछ दिनों पहले ही घोषणा की थी कि अगले महीनें से उसकी कारें भी महंगी हो जाएंगी।