BMW X3 डीजल बनाम ऑडी Q5, जानिए कौन सी कार है आपके लिए बेहतर
लग्जरी वाहन निर्माता BMW ने हाल ही में अपने X3 रेंज के तहत डीजल कार को लॉन्च किया है। भारत में इसे ऑडी Q5 फेसलिफ्ट के प्रतिद्वंदी के रूप में देखा जा रहा है। ये दोनों ही कारें लग्जरी सेगमेंट में 2.0 लीटर वाले इंजन के साथ आती हैं। अगर आप भी इन दोनों में से किसी एक को लेना चाहते हैं, लेकिन बेहतर विकल्प को लेकर कन्फ्यूज हैं, तो इनकी तुलना आपकी बहुत सी मुश्किलों को आसान कर देगी।
कैसा है दोनों कारों का लुक?
डिजाइन की बात करें तो BMW X3 में स्लीक अडैप्टिव LED हेडलैंप्स, स्कल्प्टेड बोनट, बड़ी क्रोम किडनी ग्रिल, नया बंपर और वाइड एयर डैम दिए गए हैं। कार में पीछे की तरफ मौजूद शार्क-फिन एंटेना, विंडो वाइपर, रैप-अराउंड LED टेललैंप्स हैं। वहीं, फेसलिफ्टेड ऑडी Q5 में ब्लैक-आउट ग्रिल, स्कल्प्टेड बोनट, डिजाइन किया गया एयर डैम और स्लीक हेडलैंप के साथ एक स्पोर्टी लुक दिया गया है। कार के किनारों पर रूफ रेल्स, बॉडी-कलर्ड ORVM और डिजाइनर व्हील्स दिए गए हैं।
किसके केबिन में मिलते हैं ज्यादा फीचर्स?
X3 डीजल मॉडल में एक शानदार पांच-सीटर केबिन है जिसमें मेमोरी फंक्शन के साथ संचालित सीटें, 3-जोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, एक सनरूफ और एक मल्टी- फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील है। साथ ही इसमें 3D नेविगेशन के साथ 12.3 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 12.3 इंच का टचस्क्रीन कंसोल है। दूसरी तरफ ऑडी Q5 फेसलिफ्ट में लेदर सीट के साथ प्रीमियम केबिन दिया गया है, जिसमें समान फीचर्स के साथ 10.1-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है।
किसका इंजन है ज्यादा दमदार?
BMW X3 में 2 लीटर का चार सिलेंडर इंजन दिया गया है जो 190HP की पावर और 400Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। X3 में पेट्रोल इंजन का विकल्प भी मिलता है जो 350Nm का टार्क जनरेट करता है। ऑडी Q5 फेसलिफ्ट 2.0 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन के साथ आती है, जो 245hp की पावर और 370Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन का ध्यान रखते हुए इंजन को 7-स्पीड ड्यूल-क्लच आटोमेटिक गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।
माइलेज में है कौन आगे?
डीजल वेरिएंट में BMW X3 कार 213 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड के साथ चल सकती है और मात्र 7.9 सेकंड में 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार पकड़ लेती है। वहीं, ऑडी Q5 फेसलिफ्ट की बात करें तो यह मात्र छह सेकेंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है और टॉप स्पीड 218 किलोमीटर प्रति घंटा है। साथ ही कार एक लीटर पेट्रोल में नौ किलोमीटर की दुरी तय कर सकती है।
दोनों कारों में है सुरक्षा के बहुत से फीचर्स
BMW X3 में ड्राइवर सुरक्षा का ध्यान रखते हुए सुरक्षा के लिए कार में छह एयरबैग, अटेंशन असिस्टेंस, डायनेमिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (DSC) और ऑटो होल्ड के साथ इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक दिए गए हैं। साथ ही क्रूज कंट्रोल और इलेक्ट्रॉनिक डिफरेंशियल लॉक के साथ ऑटोमैटिक डिफरेंशियल ब्रेक (ADB) स्टैंडर्ड भी हैं, जबकि ऑडी Q5 फेसलिफ्ट में छह एयरबैग, क्रैश सेंसर, पार्किंग कैमरा, साथ ही ABS के साथ EBD जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं।
कौन सी कार है ज्यादा किफायती?
कीमत के मामले में ऑडी Q5 फेसलिफ्ट के प्रीमियम प्लस मॉडल की कीमत 58.93 लाख, जबकि टेक्नोलॉजी वेरिएंट की कीमत 63.77 लाख रुपये में आता है। वहीं, BMW X3 के लिए थोड़ी ज्यादा कीमत चुकनी पड़ेगी। इसके डीजल वेरिएंट की कीमत 65.50 रुपये एक्स-शोरूम है। इस तरह कीमत से लेकर पावरट्रेन तक में ऑडी की Q5 फेसलिफ्ट ने बाजी मारी है, लेकिन अगर आप ज्यादा लग्जरी केबिन फीचर्स की तलाश में है तो BMW X3 बेहतर विकल्प है।