मारुति सुजुकी सब्स्क्राइब प्रोग्राम के तहत अब इन पांच नए शहरों में किराये पर मिलेंगी कारें
देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने अपने 'सब्सक्राइब' प्रोग्राम का विस्तार भारत के पांच नए शहरों, चंडीगढ़, लुधियाना, लखनऊ, नागपुर और विशाखापत्तनम में भी कर दिया है। इसके तहत अब कुल 25 शहर शामिल हो गए हैं। ALD ऑटोमोटिव, ओरिक्स, माइल्स और क्विकलीज के साथ साझेदारी में घरेलू कार निर्माता कंपनी यह सेवाएं प्रदान कर रही है। सब्सक्रिप्शन वाली इन कारों को सफेद (निजी) और काली (कमर्शियल) पंजीकरण प्लेट के साथ पेश किया जाता है।
क्या है सब्स्क्राइब प्रोग्राम?
हर साल कार पर होने वाले मेंटेनेंस, इंश्योरेंस, फिटनेस जैसे बढ़ते खर्चों से परेशान होकर कई लोग भारत में लीजिंग सेवाओं का विकल्प चुन रहे हैं। सब्सक्राइब प्रोग्राम ऑटोमोटिव दिग्गजों के द्वारा ग्राहकों को दी जाने वाली एक सुविधा है, जिसके तहत कंपनियां अपनी नई कारों को किराये पर उपलब्ध कराती है। मारुति सुजुकी ने इसमें अपने दोनों पोर्टफोलियो (नेक्सा और अरेना) को शामिल किया है। यह सब्सक्रिप्शन प्रोग्राम कार मालिक को कई तरह के झंझटों से दूर रखता है।
किन शहरों में मिल रही है सब्स्क्राइब प्रोग्राम की सुविधा?
मारुति सुजुकी धीरे-धीरे भारत भर में टियर एक और टियर दो शहरों में अपने सब्स्क्राइब प्रोग्राम का विस्तार कर रही है। यह सेवा वर्तमान में 25 भारतीय शहरों में उपलब्ध है। इस लिस्ट में दिल्ली, गुड़गांव, नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद, बेंगलुरु, हैदराबाद, पुणे, मुंबई, नवी मुंबई, ठाणे, चेन्नई, अहमदाबाद, गांधीनगर, जयपुर, इंदौर, मैंगलोर, मैसूर, कोच्चि, कोलकाता, चंडीगढ़, लुधियाना, लखनऊ, नागपुर, और विशाखापत्तनम शामिल हैं। आने वाले समय में इसे अन्य छोटे शहरों तक भी ले जाया जाएगा।
सब्स्क्राइब प्रोग्राम को क्यों माना जा रहा है एक अच्छा विकल्प?
कार सब्स्क्राइब प्रोग्राम के साथ ग्राहकों को अब कोई डाउन पेमेंट करने या कार पर लोन का विकल्प चुनने की जरूरत नहीं होती है। इसके बजाय खरीदार को हर महीने कार के लिये एक सदस्यता फीस चुकानी होती है, जिसमें कार का रखरखाव और बीमा लागत के साथ-साथ पंजीकरण लागत (सड़क कर सहित) शामिल होती है। इसे ग्राहक एक से चार साल के बीच पूरा कर सकता है। इस लीजिंग सुविधा में लंबी कागजी कार्रवाई की औपचारिकता नहीं होती।
कैसा है मारुति का सब्स्क्राइब प्रोग्राम?
मारुति सुजुकी सब्स्क्राइब में पंजीकरण और RTO खर्च, बीमा, रखरखाव और रोड साइड असिस्ट (सड़क के किनारे सहायता) जैसी सुविधाएं शामिल हैं। इसमें कंपनी सफेद पंजीकरण प्लेट के वाहनों की पेशकश कर रही है, जिसका मासिक किराया लगभग 11,500 रुपये (ग्राहक द्वारा चुने गए मॉडल के आधार पर) बिना किसी डाउन पेमेंट के शुरू होता है। एक बार कार्यकाल समाप्त होने के बाद, ग्राहक के पास एक नई कार में अपग्रेड करने या सब्स्क्राइब्ड कार खरीदने का विकल्प होता है।
न्यूजबाइट्स प्लस
देश में सिर्फ मारुति सुजुकी ही नहीं बल्कि टोयोटा, स्कोडा, फॉक्सवैगन, निसान, हुंडई, टाटा मोटर्स के साथ-साथ कई अन्य कंपनियां ग्राहकों को लुभाने के लिये इसी प्रकार की सुविधा मुहैया करा रही हैं।