MG एस्टर की कीमतों में हुई 10,000 रुपये की बढ़ोतरी, जानें नई कीमतें
क्या है खबर?
MG मोटर ने भारत में एस्टर की पूरी रेंज की कीमतों में 10,000 रुपये का इजाफा कर दिया है। हालिया महीनों में इस कार की कीमत में यह दूसरी बढ़ोतरी है।
MG एस्टर की कीमतों में यह बढ़ोतरी वैश्विक आपूर्ति में आ रही बाधाओं और इनपुट लागत में वृद्धि का परिणाम है।
बाकी सभी ऑटोमोबाइल निर्माताओं की तरह ब्रिटिश कार निर्माता MG मोटर भी सेमीकंडक्टर की वैश्विक कमी से प्रभावित है।
इतिहास
MG ZS EV का बदला हुआ रूप है एस्टर
MG मोटर 90 साल से अधिक की समृद्ध ऐतिहासिक विरासत वाली एक आधुनिक ब्रिटिश वाहन निर्माता कंपनी है। 1960 के दशक की शुरुआत में वह अपनी ओपन-टॉप टू-सीटर स्पोर्ट्स कारों के लिए जानी जाती थी।
एस्टर की बात करें तो यह MG की ही ZS क्रॉसओवर का एक अपडेटेड रूप है। कंपनी MG ZS EV को पहले भी भारत में ला चुकी है।
पिछले चार महीने में इस SUV की कीमत में 56,000 रुपये तक की वृद्धि हो चुकी है।
एक्सटीरियर
एस्टर में है क्रोम-ग्रिल और 17 इंच के अलॉय व्हील
MG एस्टर एक क्रॉसओवर स्टाइल SUV है। इसकी स्टाइल को बढ़ाने के लिये इसमें एक उठा हुआ फ्रंट हुड, क्रोम-एलिमेंट के साथ एक हेक्सागोनल ग्रिल, स्वेप्ट-बैक प्रोजेक्टर, LED हेडलैम्प्स, स्किड प्लेट्स और एक बड़ा एयर डैम दिया गया है।
SUV के किनारों पर रूफ रेल्स, ब्लैक-आउट B पिलर, ऑटो फोल्डिंग ORVM, ब्लैक क्लैडिंग के साथ फ्लेयर्ड व्हील आर्च और 17 इंच के अलॉय व्हील हैं।
पीछे की तरफ रैप-अराउंड LED टेललाइट्स और शार्क-फिन एंटीना भी उपलब्ध हैं।
इंजन
दो इंजन विकल्पों में आती है MG एस्टर
भारत में MG एस्टर दो इंजनों के विकल्प में उपलब्ध है। इसमें 1.5 लीटर नैचुरली-एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 108hp की पावर और 144Nm का पीक टॉर्क जनरेट कर सकता है।
वहीं इसमें 1.3 लीटर इनलाइन-ट्रिपल टर्बो-पेट्रोल इंजन का विकल्प भी है जो 138hp की पावर और 220Nm टॉर्क जनरेट करता है।
ट्रांसमिशन को सरल बनाने के लिए इंजन को छह स्पीड मैनुअल, छह स्पीड ऑटोमैटिक और आठ स्पीड CVT गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।
फीचर्स
कार में मिलती है पैनोरमिक सनरूफ और लेदरेट अपहोल्स्ट्री
MG एस्टर के केबिन में एक ड्यूल-टोन डैशबोर्ड और लेदरेट अपहोल्स्ट्री के साथ पांच-सीटर बड़ा केबिन मिलता है। इसमें पैनोरमिक सनरूफ, डिजिटल पर्सनल असिस्टेंट, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और लेदर रैप्ड स्टीयरिंग व्हील है।
SUV में एंड्रायड ऑटो और ऐपल कारप्ले के साथ 10.1 इंच का इंफोटेनमेंट पैनल और 7.0 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी दिया गया है।
यात्रियों की सुरक्षा के लिये इस कार में छह एयरबैग, ABS और ADAS जैसी आधुनिक सुविधाएं दी गई हैं।
जानकारी
क्या हैं MG एस्टर की नई कीमतें?
इस बढ़ोतरी के बाद भारतीय बाजार में MG एस्टर के बेस स्टाइल EX 1.5 MT वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 10.32 लाख रुपये हो गई है। वहीं इसके टॉप वेरिएंट सेवी की कीमत 18.23 लाख रुपये हो गई है।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
हाल ही में MG मोटर ने भारत में अपनी नई अपडेटेड फुल-साइज SUV ग्लॉस्टर को 31.99 लाख रुपये की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत पर लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसे 'एडवांस्ड ग्लॉस्टर' नाम दिया है।
इसके नये मॉडल के डिजाइन को पहले की तरह ही रखा गया है। हालांकि इसके इंटीरियर में 75 से अधिक नए कनेक्टेड कार फीचर्स दिए गए हैं।
इसके अलावा इसमें नई ADAS तकनीक भी उपलब्ध कराई गई है।