भारत में लॉन्च होगी एस्टन मार्टिन DBX707 अल्ट्रा-हाई-परफॉर्मेंस SUV, रफ्तार 300 किलोमीटर/घंटा से अधिक
ब्रिटिश ऑटोमेकर एस्टन मार्टिन अपनी DBX707 अल्ट्रा-हाई-परफॉर्मेंस SUV को 1 अक्टूबर, 2022 को भारत में लॉन्च करने वाली है। कंपनी ने इस SUV को इसी साल फरवरी में पेश किया था। बता दें कि कार को आकर्षक डिजाइन, नए सस्पेंशन सेटअप और लेटेस्ट सुविधाओं से भरे अपमार्केट केबिन के साथ लाया जाएगा। इसमें 4.0-लीटर का ट्विन-टर्बोचार्ज्ड, V8 इंजन दिया गया है, जो 697hp की अधिकतम पावर जनरेट करता है। आइए इस कार के बारे में जानते हैं।
कैसा है इस कार का डिजाइन?
एस्टन मार्टिन DBX707 में मस्कुलर बोनट, बड़ी ग्रिल, नए डिजाइन वाले डे टाइम रनिंग लाइट्स (DRL) के साथ LED हेडलाइट्स और नए फ्रंट स्प्लिटर दिए गए हैं। कार में रूफ रेल्स, सॉफ्ट-क्लोज डोर्स, ORVMs और 22/23-इंच के अलॉय व्हील भी लगे हैं। पीछे की तरफ रेक्ड विंडस्क्रीन, रैपराउंड LED टेललैंप्स, हाई-माउंटेड लिप स्पॉइलर, बड़ा डिफ्यूजर और क्वाड एग्जॉस्ट टिप्स दिए गए हैं। इसमें मोनोक्रोमैटिक इफेक्ट के लिए डार्क क्रोम और सैटिन ट्रिम को शामिल किया गया है।
पावरफुल V8 इंजन के साथ आएगी गाड़ी
एस्टन मार्टिन DBX707 में 4.0-लीटर का ट्विन-टर्बोचार्ज्ड V8 इंजन दिया गया है, जो 697hp की पावर और 900Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन को 9-स्पीड वेट-क्लच गियरबॉक्स और ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम के साथ जोड़ा गया है। कार 3.1 सेकेंड में 0-97 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है और इसकी टॉप स्पीड 310.6 किमी/घंटा है। इसमें नए डैम्पर्स के साथ एयर सस्पेंशन, अपडेटेड इलेक्ट्रॉनिक एक्टिव रोल कंट्रोल (EARC) सिस्टम और एक इलेक्ट्रॉनिक स्टीयरिंग सिस्टम दिया गया है।
इन फीचर्स से लैस है कार का केबिन
एस्टन मार्टिन DBX707 में बड़ा और शानदार केबिन दिया गया है, जिसमें इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल स्पोर्ट कम्फर्ट सीटें, तीन प्रकार के अपहोल्स्ट्री, गहरे रंग के क्रोम फिनिश के साथ स्विचगियर और मल्टीफंक्शनल स्टीयरिंग व्हील दिए गए हैं। इसमें एंड्रायड ऑटो और ऐपल कारप्ले को सपोर्ट करने वाला टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम है। यात्रियों की सुरक्षा के लिए कई एयरबैग, एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), रियर-व्यू कैमरा, EBD, क्रैश सेंसर और एक इंजन इम्मोबिलाइजर जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं।
इस कीमत पर लॉन्च होगी कार
इस कार की कीमत और उपलब्धता की जानकारी इसके लॉन्च के समय ही दी जाएगी। हालांकि, अनुमान लगाया इसकी शुरूआती एक्स शोरूम कीमत लगभग 1.72 करोड़ रुपये हो सकती है। कंपनी का दावा है कि DBX707 दुनिया की एकमात्र लग्जरी परफॉर्मेंस SUV है, जो इस कीमत पर इतने सारे फीचर्स के साथ आती है। इसका मुकाबला लेम्बोर्गिनी उरुस और फेरारी रोमा जैसी प्रतिद्वंद्वियों से होगा।
न्यूजबाइट्स प्लस
एस्टन मार्टिन की स्थापना 1913 में लायलेन मार्टिन और रोबर्ट बैम्फोर्ड के की थी। पहले कंपनी का नाम बैम्फोर्ड एंड मार्टिन था। 1991 से 2007 के बीच एस्टन मार्टिन फोर्ड मोटर कंपनी का हिस्सा भी रही।