टेस्टिंग के दौरान नजर आई मारुति सुजुकी की नई कार, बलेनो क्रॉस नाम से देगी दस्तक
भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में पैसेंजर सेगमेंट कार कंपनी मारुति सुजुकी अपने पोर्टफोलियो में कुछ नए उत्पाद शामिल करने की तैयारी कर रही है। हाल ही में कंपनी की एक कूपे कार को टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है। रिपोर्ट्स की मानें तो यह बलेनो पर आधारित है और इसे बलेनो क्रॉस नाम से लॉन्च किया जाएगा। यह वही गाड़ी है जिसे YTB कोडनेम दिया गया था। सेगमेंट में इसे ब्रेजा और ग्रैंड विटारा के बीच में रखा जाएगा।
कैसा है इस कार का डिजाइन?
डिजाइन की बात करें तो यह कार काफी हद तक इसी साल लॉन्च हुई मारुति सुजुकी बलेनो जैसी है। हालांकि, इसे कूपे लुक में लाया जाएगा। इसमें एक नया डुअल-पॉड प्रोजेक्टर हेडलैंप सेटअप, नई रूफ रेल्स, नया डुअल-टोन फ्रंट और रियर बंपर और नए रैप-अराउंड LED टेल लाइट्स दिए जा सकते हैं। इसके अलावा SUV में इंटीग्रेटेड LED, फॉग लाइट, ब्लैक बॉडी क्लैडिंग, नया डायमंड-कट अलॉय व्हील्स, ब्लैक-आउट ए, बी, और सी-पिलर्स, रियर वाइपर और वॉशर भी मिलेंगे।
टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ आएगी कार
नई मारुति बलेनो क्रॉस में माइल्ड-हाइब्रिड तकनीक के साथ 1.5-लीटर वाला टर्बो पेट्रोल इंजन मिलेगा। यह 102bhp की पावर और 137Nm का टॉर्क जनरेट करेगा। बता दें कि मौजूदा बलेनो कार 1.2 लीटर के डुअलजेट पेट्रोल इंजन के साथ आती है। यह इंजन 89hp की पावर और 113Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। ट्रांसमिशन का ध्यान रखते हुए इंजन को 5-स्पीड मैनुअल और नए AGS गियरबॉक्स के साथ जोड़ा जा सकता है।
इन फीचर्स से लैस होगा कार का केबिन
कार का केबिन लेटेस्ट फीचर्स से लैस होगा। इसमें एंड्रायड ऑटो और ऐपल कारप्ले को सपोर्ट करने वाला 9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया जा सकता है। साथ ही इसमें 6-स्पीकर वाला अरकमिस ऑडियो सिस्टम, हेड-अप डिस्प्ले, एंबियंट लाइटिंग और वेंटिलेटेड फ्रंट सीट भी मिलेगी। कार में पैरानॉमिक सनरूफ भी मिल सकता है। सुरक्षा के लिए इसमें कई एयरबैग, पार्किंग कैमरा और सेंसर्स, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल असिस्ट और EBD जैसे फीचर्स मिलेंगे।
क्या होगी इस कार की कीमत?
भारत ने नई बलेनो क्रॉस की कीमत और उपलब्धता की जानकारी इसके लॉन्च के समय ही दी जाएगी। हालांकि, अनुमान लगाया जा रहा है कि इसकी कीमत 10 से 15 लाख रुपये के बीच हो सकती है।
न्यूजबाइट्स प्लस
मारुति ने अपनी नई ऑल्टो K10 को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। इसे 12 वेरिएंट्स में उतारा गया है। इसमें 998cc का पेट्रोल इंजन दिया गया है। वहीं, इसके डिजाइन में भी कई अपडेट्स किए गए हैं। कार में इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ORVMs को शामिल किया गया है। इसे दो ट्रिम्स इम्पेक्टो और ग्लिंटो में लॉन्च किया गया है। साथ ही इस कार को छह रंगों के विकल्प में लाया गया है।