टाटा अल्ट्रोज 2023 टेस्टिंग के दौरान हुई स्पॉट; फेसलिफ्ट मॉडल है या EV?
टाटा अल्ट्रोज को भारतीय सड़कों पर कैमोफ्लाज रूप में टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है। यह अल्ट्रोज का 2023 मॉडल होने की संभावना है। हालांकि, कैमोफ्लाज में होने के कारण यह अंदाजा लगा पाना मुश्किल है कि यह एक फेसलिफ्ट मॉडल है या इलेक्ट्रिक मॉडल। इस बात को लेकर बहुत सस्पेंस है, क्योंकि कंपनी ने इसका इलेक्ट्रिक वेरिएंट ऑटो एक्सपो 2020 में पेश करते हुए इसके जल्द लॉन्च होने की बात कही थी।
क्या यह एक फेसलिफ्ट मॉडल हो सकता है?
मीडिया रिपोर्ट्स में तयास लगाए जा रहे हैं कि यह कौन सा मॉडल हो सकता है? कुछ का कहना है कि यह मौजूदा अल्ट्रोज का फेसलिफ्ट मॉडल होगा, क्योंकि अल्ट्रोज जनवरी, 2020 से बिक्री में है, जो कि 2.5 साल पहले की बात है और लॉन्च के बाद से इसे अब तक एक भी अपडेट नहीं मिला है। इसलिए टाटा मोटर्स इसे भी नेक्सन, सफारी और हैरियर जैसे गोल्ड जेट एडिशन में लॉन्च कर सकती है।
क्या देश को मिलेगा एक और EV मॉडल?
दूसरी तरफ, पहले सामने आई बातों पर गौर करें तो इस मॉडल के अल्ट्रोज EV होने की भी बहुत अधिक संभावनाएं हैं। हम ऐसा इसलिए कह सकते हैं क्योंकि इस टेस्टिंग मॉडल में एग्जॉस्ट टिप को बाहर निकालने के लिए एक कटआउट दिया गया है, लेकिन इससे एग्जॉस्ट पाइप कहीं दिखाई नहीं दे रहा है। इनके अलावा यह मॉडल टॉप वेरिएंट लगता है क्योंकि इसमें रियर डिफॉगर और वाइपर के साथ रियर वॉशर भी दिया गया है।
किन आधुनिक फीचर्स से लैस हो सकती है यह कार?
सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो अपकमिंग अल्ट्रोज में डुअल-टोन डैशबोर्ड, पावर विंडो, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, पार्किंग सेंसर और की-लेस एंट्री जैसे फीचर्स दिए जा सकते है। टाटा की इस हैचबैक कार के सभी वेरिएंट्स में ABS के साथ EBD, रियर पार्किंग सेंसर्स, स्पीड अलर्ट सिस्टम, सीट बेल्ट रिमाइंडर और चाइल्ड सीट माउंट्स जैसे सेफ्टी फीचर्स भी होंगे। आपको बता दें कि टाटा अल्ट्रोज क्रैश टेस्ट में 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग हासिल करने वाली पहली हैचबैक कार है।
न्यूजबाइट्स प्लस
टाटा अपनी इस प्रीमियम हैचबैक की बिक्री बढ़ाने पर पूरा जोर दे रही है। हाल ही में टाटा अल्ट्रोज के CNG मॉडल को भी टेस्टिंग के दौरान देखा गया था। मौजूदा समय में कंपनी फिलहाल अपनी टियागो और टिगोर के साथ CNG का विकल्प उपलब्ध कराती है। इन्हें इस साल की शुरुआत में ही लॉन्च किया गया था। एक रिपोर्ट के अनुसार, अब टाटा अल्ट्रोज के साथ-साथ नेक्सन में भी CNG विकल्प पेश करना चाह रही है।