लेक्सस ने पेश किए LF-ZC और LF-ZL इलेक्ट्रिक वाहन कॉन्सेप्ट, ऐसा है डिजाइन
लग्जरी कार निर्माता लेक्सस ने टोक्यो में आयोजित जापान ऑटो शो के पहले दिन LF-ZC और LF-ZL दो नए इलेक्ट्रिक वाहन कॉन्सेप्ट पेश किए हैं। इनके जरिए कंपनी ने अपनी भविष्य की इलेक्ट्रिक कार के डिजाइन की झलक दिखाई है। इनमें से एक कॉन्सेप्ट का उत्पादन 2026 में शुरू होने की उम्मीद है। दोनों कॉन्सेप्ट टोयोटा की अगली जनरेशन के EV प्लेटफॉर्म पर आधारित हैं और इनमें अन्य EV की तुलना में दोगुनी रेंज देने वाली बैटरी दी गई हैं।
LF-ZC कॉन्सेप्ट में मिलती है योक स्टीयरिंग
लेक्सस LF-ZC कॉन्सेप्ट में स्लीक अनुपात, कम गुरुत्वाकर्षण का केंद्र, बड़े पहिये और पतले डिजिटल साइड कैमरे दिए गए हैं। कंपनी का दावा है कि नया डिजाइन EV कॉन्सेप्ट को लगभग .20 का ड्रैग गुणांक प्राप्त करने में मदद करेगा। इंटीरियर में टोयोटा से उधार ली गई डायरेक्ट4 ऑल-व्हील ड्राइव तकनीक के साथ एक योक स्टीयरिंग दी गई है, जो स्टीयर-बाय-वायर तकनीक से लैस है। इसमें अधिकांश फंक्शन डिजिटल पैड से कंट्रोल होंगे और एक बड़ी डिजिटल स्क्रीन भी मिलेगी।
LF-ZL EV कॉन्सेप्ट आकार में है बड़ा
लेक्सस LF-ZL EV कॉन्सेप्ट आकार के मामले में बड़ा मॉडल है। इसकी लंबाई 5,300mm, चौड़ाई 2,020mm और ऊंचाई 1,700mm है, जबकि इसका व्हीलबेस 3.350mm है। टेक्नोलॉजी और फीचर्स के मामले में यह LF-ZC कॉन्सेप्ट से समानता लिए हुए है। EV कॉन्सेप्ट में एरेन OS सिस्टम और AI बटलर की भी पेशकश की गई है। इसके लिए सेंसर दिए हैं, जो ड्राइवर के सवालों और आवश्यकता के लिए AI समाधान देने के लिए इंटरएक्टिव रियलिटी इन मोशन का उपयोग करते हैं।