टोयोटा कारों के ग्राहकों को 5 साल के लिए मिलेगी खास सुविधा, जानिए क्या मिलेगा फायदा
कार निर्माता टोयोटा ने अपनी गाड़ियों पर 5 साल के लिए फ्री रोड साइड असिस्टेंस पेशकश की है। इसके तहत कंपनी 1 अगस्त से बेची गई प्रत्येक टोयोटा कार पर यह सुविधा देगी। इस प्राेग्राम में कई सुविधाओं काे भी जोड़ा गया है, जिससे ग्राहकों को समय पर राहत दी जा सके। बता दें, रोड साइड असिस्टेंस प्रोग्राम में सड़क पर किसी भी मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल या गाड़ी से संबंधित सामान से जुड़ी समस्या के लिए तुरंत मदद मिल जाती है।
प्रोग्राम के तहत अब मिलेंगी ये सुविधाएं
टोयोटा रोड साइड असिस्टेंस प्रोग्राम के तहत अब वाहन खराब होने की स्थिति में टोइंग सेवा, खराब बैटरी के मामले में जंप स्टार्ट, टायर पंक्चर मरम्मत की सुविधा दे रही है। साथ ही कम फ्यूल और DPF फ्लूड लेवल और 50 किलोमीटर तक टैक्सी सर्विस मिलेगी। इसके अलावा टोयोटा ने इस सर्विस को डिजिटल कर दिया है और एक नया 'फाइंड मी' फीचर भी पेश किया है, जो कंपनी को यूजर तक पहुंचने में मदद करता है।
प्रोग्राम को लेकर कंपनी ने ये कहा
इस प्रोग्राम को लेकर टोयोटा किर्लोस्कर मोटर के सेल्स और मार्केटिंग के उपाध्यक्ष अतुल सूद ने कहा, "हमने रोड साइड असिस्टेंस प्रोग्राम को 5 साल तक बढ़ा दिया है, जिससे नए ग्राहकों को लंबे समय तक इसका फायदा मिलेगा।" बता दें, भारत में कंपनी की कारों की मौजूदा रेंज में टोयोटा ग्लैंजा, अर्बन क्रूजर हाईराइडर, इनोवा क्रिस्टा, इनोवा हाइक्रॉस, फॉर्च्यूनर, हिलक्स, कैमरी, वेलफायर और लैंड क्रूजर इस प्रोग्राम में शामिल हैं। जल्द ही नई टोयोटा रुमियन भी इसका हिस्सा होगी।