लेक्सस की हाइब्रिड कार NX 350h हुई लॉन्च, लगभग 65 लाख रुपये है कीमत
क्या है खबर?
जापानी लग्जरी कार कंपनी लेक्सस ने भारतीय बाजार के लिए नई पेट्रोल-हाइब्रिड कार NX 350h को लॉन्च कर दिया है।
इसे तीन वेरिएंट्स- एक्सक्लूसिव, लग्जरी और एफ-स्पोर्ट में उपलब्ध कराया गया है।
बता दें कि लेक्सस NX 350h टोयोटा न्यू ग्लोबल आर्किटेक्चर (TNGA-K) प्लेटफॉर्म पर आधारित हैं और पांचवीं पीढ़ी की टोयोटा RAV4 के साथ अपने आधार को साझा करती है।
इसकी बुकिंग जनवरी में ही शुरू हो गई थी और अंतरराष्ट्रीय बाजार में यह पहले से उपलब्ध है।
एक्सटिरीयर
SUV को मिला है नया ब्लैक-आउट स्पिंडल ग्रिल
2022 लेक्सस NX 350h के लुक की बात करें तो इसमें मस्कुलर बोनट के साथ एक आक्रामक फ्रंट फेसिया, एक नया ब्लैक-आउट स्पिंडल ग्रिल, शार्प-दिखने वाले सी-आकार के एयर वेंट और सिंगल-पीस हेडलाइट्स हैं।
किनारों पर इसमें मजबूत क्रीज, ब्लैक-आउट बी-पिलर्स और 10-स्पोक डिजाइनर व्हील्स दिए गए हैं।
इसके अलावा शार्क फिन एंटेना, रूफ-माउंटेड स्पॉइलर, 'लेक्सस' लेटरिंग और LED पट्टी से जुड़ी रैप-अराउंड LED टेललाइट्स पीछे के लुक को और भी आकर्षक बनाती हैं।
इंटीरियर
मिलता है 9.8-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट
लग्जरी SUV का केबिन ऐपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो सपोर्ट के साथ 9.8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट यूनिट, 14-इंच नेविगेशन सिस्टम के साथ आता है।
साथ ही इसमें हेड-अप डिस्प्ले, लेदर अपहोल्स्ट्री, पैनोरमिक सनरूफ, 10-स्पीकर म्यूजिक सिस्टम, एंबियंट लाइटिंग, पावर-एडजस्टेबल फ्रंट सीट और मल्टी-जोन क्लाइमेट कंट्रोल भी है।
2022 लेक्सस NX 350h तजुना कॉन्सेप्ट पर आधारित केबिन को स्पोर्ट करता है। अन्य सुविधाओं में ADAS सिस्टम, वायरलेस चार्जिंग, 10 स्पीकर के साथ एक प्रीमियम साउंड सिस्टम और स्मार्टफोन कनेक्टिविटी शामिल हैं।
इंजन
लेक्सस 350h को दिया गया है E-CVT गियरबॉक्स
लेक्सस NX 350h में 2.5-लीटर फोर-सिलेंडर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जिसे इलेक्ट्रिक मोटर के साथ जोड़ा गया है।
ये दोनों मोटर साथ में 244hp की पावर जनरेट करता है। साथ ही इंजन को छह-चरणों वाली E-CVT गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। नई SUV में फ्रंट-व्हील-ड्राइव और ऑल-व्हील-ड्राइव विकल्प भी मिलते हैं।
इसके अलावा इलेक्ट्रिक मोड में NX 350h हाइब्रिड कार 55 किलोमीटर की रेंज पेश करने में सक्षम है।
सेफ्टी फीचर्स
मिल चुकी है 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग
लेक्सस NX कार सुरक्षा के मायने से भी काफी सुरक्षित है। यूरो न्यू कार असेसमेंट प्रोग्राम (यूरो NCAP) ने हाल में लेक्सस NX कार का क्रैश टेस्ट किया था, जिसमें इसे 5-स्टार रेटिंग मिली है।
इसे विभिन्न सेफ्टी रेटिंग के आधार पर एडल्ट ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन के लिए 83 प्रतिशत रेटिंग मिली है। वहीं, चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन के लिए शानदार 87 प्रतिशत रेटिंग मिली है।
सुरक्षा सहायता के लिए दिए गए फीचर्स में इसे 83 प्रतिशत की रेटिंग हासिल की है।
कीमत
इस कीमत पर उपलब्ध है SUV
लेक्सस NX 350h के एंट्री लेवल को एक्सक्लूसिव वेरिएंट को 64.90 लाख रुपये में लॉन्च किया गया है, जबकि इसका लग्जरी वेरिएंट 69.50 लाख रुपये में उपलब्ध है।
NX 350h का टॉप स्पेक एफ-स्पोर्ट वेरिएंट 71.60 लाख रुपये में उपलब्ध कराया गया है और ये सभी कीमतें, एक्स-शोरूम की है।
भारत में लेक्सस NX 350h SUV अन्य लग्जरी SUVs जैसे ऑडी Q5, हाल ही में लॉन्च हुई फेसलिफ्टेड BMW X3, मर्सिडीज-बेंज GLC और वोल्वो XC60 को टक्कर देती है।