लेक्सस इंडिया ने आठ साल तक बढ़ाई हाइब्रिड इलेक्ट्रिक वाहन बैटरी की वारंटी
लेक्सस इंडिया ने अपने हाइब्रिड इलेक्ट्रिक वाहनों (HEV) की बैटरी वारंटी को पांच साल से बढ़ाकर आठ साल कर दिया है। नई वारंटी को 1 अगस्त, 2021 से लागू कर दिया जाएगा। कंपनी द्वारा ऐसा इलेक्ट्रिक वाहनों को प्रोत्साहन देने और लग्जरी वाहनों की डिमांड को बढ़ाने के लिए किया गया है। कंपनी का मानना है इससे सेल्फ-चार्जिंग हाइब्रिड तकनीक की तरफ ग्राहकों का विश्वास बढ़ेगा, जिससे ब्रांड के एक्सक्लूसिव ओनरशिप कार्यक्रम लेक्सस लाइफ को अतिरिक्त लाभ मिलेगा।
वर्तमान में ये मॉडल्स हैं बजार में
लेक्सस इंडिया 2017 में शुरुआत के बाद से लग्जरी बाजार में सेल्फ-चार्जिंग हाइब्रिड तकनीक में सबसे आगे रही है। मौजूदा समय में कंपनी सेल्फ-चार्जिंग हाइब्रिड इलेक्ट्रिक कारें-लग्जरी कूपे LC 500h, फ्लैगशिप सेडान LS 500h, SUV RX 450hL, NX 300h और सेडान ES 300h की बिक्री करती है। 2020 में लेक्सस ने अपने सबसे सफल मॉडल ES 300h को भरत में ही बनाने की घोषणा भी की थी ताकि 'मेक इन इंडिया' पहल को मजबूत किया जा सके।
यह प्लान भी चल रहा है भारत में
इलेक्ट्रिक वाहनों को प्रोत्साहन देने के अलावा कंपनी पेड़ लगाने के पहल पर भी काम कर रही है। इसका उद्देश्य भारत में बेची जाने वाली प्रत्येक लेक्सस कार के कार्बन फुटप्रिंट को बराबर संख्या में पेड़ लगाकर प्रदूषण को नियंत्रित करना है। भारत में लागू की गई इन दोनों योजनाओं का लाभ कंपनी को अपने ग्लोबल पहल को हासिल करने में मिलेगा, जिसका लक्ष्य 2050 तक कार्बन उत्सर्जन को सामान्य स्तर तक लाना है।
अगले साल लॉन्च हो रही कंपनी की फुली इलेक्ट्रिक कार
लेक्सस 2022 में अपनी पहली फुली इलेक्ट्रिक कार को लॉन्च करने जा रही है। इसके साथ ही इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री में और तेजी लाने के लिए लेक्सस 2021 में मास-मार्केट मॉडल में अपना पहला PHEV मॉडल भी ला रही है। कंपनी के मुताबिक ये दोनों मॉडल DIRECT4 और स्टीयर-बाय-वायर सिस्टम के साथ आएंगी। इस तरह इन दो विशेषताओं से ड्राइविंग के दौरान बेहतर कंट्रोल और अधिक सुविधाजनक सफर की सुविधा मिलेगी।
20 लाख बिक्री के लक्ष्य को किया है हासिल
हाल ही में कंपनी ने दुनियाभर में घोषणा की कि उसने अप्रैल 2021 के अंत में इलेक्ट्रिक वाहनों की 20 लाख ग्लोबल बिक्री के लक्ष्य को हासिल कर लिया है। इसके अलावा 2025 तक लेक्सस 20 नए और बेहतर मॉडल पेश करेगी, जिनमें 10 से अधिक BEV, प्लग-इन हाइब्रिड इलेक्ट्रिक वाहन (PHEV) और HEV शामिल होंगे। इस तरह कंपनी हाइब्रिड इलेक्ट्रिक वाहनों (HEVs), प्लग-इन इलेक्ट्रिक वाहन (PHEVs) और बैटरी इलेक्ट्रिक वाहन (BEVs) की रेंज को मजबूत कर रही है।