
टोयोट का बड़ा ऐलान, लेक्सस के साथ मिलकर लाएगी 16 इलेक्ट्रिक वाहन
क्या है खबर?
इलेक्ट्रिक वाहनों की बढ़ती मांग को देखते हुए टोयोटा ने भी भविष्य की अपनी योजना की जानकारी दी है।
टोयोटा के अध्यक्ष अकीओ टोयोडा ने बताया कि टोयोटा और लेक्सस मिलकर भविष्य में 16 इलेक्ट्रिक वाहन (EV) लॉन्च करने वाली हैं। साथ ही दोनों कंपनियों ने 2030 तक 30 इलेक्ट्रिक वाहन में चार ट्रिलियन येन (लगभग 2,675 अरब रुपये) निवेश करने की योजना भी बनाई है।
इस तरह आने वाले दिनों में इनके कई वाहन देखने को मिल सकते हैं।
बयान
कंपनी ने कही यह बात
अकीओ टोयोडा ने कहा, "मेरा मानना है कि कार्बन उत्सर्जन में नियंत्रण प्राप्त करने का मतलब एक ऐसी दुनिया को साकार करना है जिसमें इस ग्रह पर रहने वाले सभी लोग खुशी से रहें। उस चुनौती के लिए, हमें जितनी जल्दी हो सके कार्बन डाइऑक्साइड उत्सर्जन को कम करने की जरूरत है।"
इसके अलावा कंपनी हाइब्रिड जैसी अन्य हरित तकनीकों को शामिल करते हुए, 2030 तक आठ ट्रिलियन येन (5,350 अरब रुपये) का निवेश कर रही है।
पेशकश
bZ-बैज सीरीज को सबसे पहले किया गया पेश
वाहन निर्माता ने सबसे पहले bZ-बैज वाले EV कॉन्सेप्ट को पेश किया, जिसकी शुरुआत bZ4X SUV से हुई।
यह मध्यम आकार की SUV है जो एक शार्प सिल्हूट के साथ आती है।
इस सीरीज में एक कॉम्पैक्ट SUV भी है जो छोटी बैटरी और यूरोप और जापान के साथ डिजाइन किए गए एक आरामदायक इंटीरियर के साथ आएगी।
टोयोडा के मुताबिक, वाहन में जितनी अधिक बैटरी को जोड़ा जाता है, वाहन उतना ही बड़ा, भारी और अधिक महंगा होता है।
मॉडल्स
मिड साइज इलेक्ट्रिक सेडान का भी होगा निर्माण
कंपनी ने एक ऑल-इलेक्ट्रिक मिड साइज सेडान और एक बड़ी इलेक्ट्रिक SUV की भी योजना बनाई है।
टोयोडा के अनुसार भविष्य में आने वाले कुछ EV मौजूदा मॉडल पर आधारित होंगे और कुछ कान्सेप्ट टोयोटा हिलक्स और लेक्सस NX सहित मौजूदा मॉडलों से मिलते-जुलते होंगे।
दूसरी तरफ टोयोटा के वरिष्ठ डिजाइनर साइमन हम्फ्रीज ने कहा, "EV का प्रसार टोयोटा और लेक्सस के इस विश्वास को प्रदर्शित करता है कि भविष्य के इलेक्ट्रिक वाहन अद्वितीय और विशेष होंगे।"
निवेश
35 लाख वाहनों को बेचने की है योजना
टोयोटा ने यह भी घोषणा की है कि लेक्सस के साथ मिलकर यह 2030 तक 35 लाख इलेक्ट्रिक कारों को बेचने की योजना बना रही है। इसमें बैटरी से चलने वाले वाहन और हाइब्रिड वाहन शामिल हैं।
टोयोटा ने इस लक्ष्य की तुलना वैश्विक स्तर पर डेमलर, PSA और अन्य निर्माताओं से की है। साथ ही कंपनी ने बैटरी विकास में अपने निवेश को 500 बिलियन येन से बढ़ाकर दो ट्रिलियन येन कर दिया है।
लॉन्चिंग
2022 में आएगा पहला इलेक्ट्रिक वाहन
लेक्सस 2022 में टोयोटा bZ4X और सुबारू सोल्टर्रा के समान e-TNGA आर्किटेक्चर का उपयोग करते हुए अपना पहला इलेक्ट्रिक वाहन पेश करेगी। यह वाहन RZ क्रॉसओवर के नाम से जाना जाएगा।
उसके बाद इलेक्ट्रिक वाहनों की पूरी श्रृंखला को लॉन्च किया जाएगा, जिसमें शो में दिखाये गए कान्सेप्ट के आधार पर एक फुल साइज की SUV, एक IS-आकार का सैलून और एक समर्पित सुपरकार को शामिल किया जा सकता है।