Page Loader
BMW iX1 है कंपनी की सबसे किफायती इलेक्ट्रिक कार, इन गाड़ियाें को देगी टक्कर
BMW iX1 भारत में इन गाड़ियों से मुकाबला करेगी

BMW iX1 है कंपनी की सबसे किफायती इलेक्ट्रिक कार, इन गाड़ियाें को देगी टक्कर

Sep 29, 2023
05:57 pm

क्या है खबर?

BMW ने 28 सितंबर को अपनी iX1 इलेक्ट्रिक SUV को लॉन्च किया था। कंपनी के अनुसार, कुछ ही घंटों में इसकी सारी यूनिट बिक गईं। कंपनी ने इस गाड़ी का एक्सड्राइव30 वेरिएंट पेश किया है, जो एक बार चार्ज करने पर 440 किलोमीटर की रेंज देता है। यह गाड़ी 5.6 सेकेंड में 100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ लेती है और इसकी कीमत 66.9 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) है। आइये जानते हैं यह भारत में किन गाड़ियों से मुकाबला करती है।

वोल्वो C40 रिचार्ज 

वोल्वो C40 रिचार्ज देती है 535 किलोमीटर की रेंज

BMW iX1 का भारत में सीधा मुकाबला वोल्वो C40 रिचार्ज से है। इसमें इंटीग्रेटेड LED DRLs के साथ थोर के हैमर LED हेडलैंप, स्पोर्टी अलॉय व्हील, स्लीक LED टेललाइट्स मिलती हैं। साथ ही केबिन में 9-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और 12.3-इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले की सुविधा दी है। यह EV सिंगल चार्ज में 535 किलोमीटर की रेंज देती है और 4.7 सेकेंड में 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ लेगी। कार की शुरुआती कीमत 61.25 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।

मर्सिडीज-बेंज EQE

मर्सिडीज-बेंज EQE देती है 550 किलोमीटर की रेंज

मर्सिडीज-बेंज की हाल ही में लॉन्च हुई नई EQE इलेक्ट्रिक SUV भी भारतीय बाजार में BMW iX1 को टक्कर देगी। यह गाड़ी डायमंड-कट अलॉय व्हील, आकर्षक LED DRLs, रैप-अराउंड टेल लैंप के साथ आती है। इसके केबिन में एक पोर्ट्रेट-स्टाइल इंफोटेनमेंट स्क्रीन, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और स्टीयरिंग व्हील पर हैप्टिक कंट्रोल दिया है। इसमें 90.6 kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक दिया गया है, जो सिंगल चार्ज में 550 किलोमीटर की रेंज देगा। इसकी कीमत 1.39 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) है।